ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीनी चिकित्सक कजाकस्तान पहुंचे

चीन के चिकित्सकों की टीम कजाकस्तान पहुंच गई है, जो यहां पर 15 दिवसीय चिकित्सा में सहायता कार्य करेंगे. चीनी चिकित्सक कजाकस्तान में स्थानीय चिकित्सा संस्थाओं और चिकित्सकों के साथ महामारी के मुकाबले के अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे.

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:34 PM IST

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

बीजिंग : चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों ने 9 अप्रैल को विशेष विमान से कजाकस्तान की राजधानी नूर सुल्तान पहुंचकर 15 दिवसीय चिकित्सा सहायता कार्य शुरू की. उनके साथ चीन सरकार द्वारा कजाकस्तान को दान के रूप में दी गई दूसरी खेप वाली राहत सामग्रियां भी पहुंचाई गईं.

कजाकस्तान स्थिति चीनी राजदूत चांग श्याओ, कजाकस्तान के उप विदेश मंत्री यरजहान आशिकबाव और उप स्वास्थ्य मंत्री कमलजहान नादिरोव ने चिकित्सा दल के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे.

चीनी चिकित्सक कजाकस्तान में स्थानीय चिकित्सा संस्थाओं और चिकित्सकों के साथ महामारी के मुकाबले के अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. इसके साथ ही चीन द्वारा कजाकस्तान की सहायता के लिए भेजी गई दूसरी खेप की राहत सामग्रियां, जैसे मास्क, रक्षात्मक वस्त्र, दवाइयां आदि भी पहुंचाई गईं.

कजाकस्तान के उप स्वास्थ्य मंत्री कमलजहान नादिरोव ने कहा कि आने वाले दो हफ्तों में चीनी चिकित्सक महामारी की रोकथाम, नियंत्रण, उपचार आदि क्षेत्रों में सहायता देंगे. चीन ने महामारी का मुकाबला करने के दौरान मूल्यवान अनुभव प्राप्त किए, जिनसे कजाकस्तान में महामारी की रोकथाम, उस पर अंकुश लगाने और मरीजों के इलाज के लिए मददगार सिद्ध होगा.

बीजिंग : चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों ने 9 अप्रैल को विशेष विमान से कजाकस्तान की राजधानी नूर सुल्तान पहुंचकर 15 दिवसीय चिकित्सा सहायता कार्य शुरू की. उनके साथ चीन सरकार द्वारा कजाकस्तान को दान के रूप में दी गई दूसरी खेप वाली राहत सामग्रियां भी पहुंचाई गईं.

कजाकस्तान स्थिति चीनी राजदूत चांग श्याओ, कजाकस्तान के उप विदेश मंत्री यरजहान आशिकबाव और उप स्वास्थ्य मंत्री कमलजहान नादिरोव ने चिकित्सा दल के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे.

चीनी चिकित्सक कजाकस्तान में स्थानीय चिकित्सा संस्थाओं और चिकित्सकों के साथ महामारी के मुकाबले के अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. इसके साथ ही चीन द्वारा कजाकस्तान की सहायता के लिए भेजी गई दूसरी खेप की राहत सामग्रियां, जैसे मास्क, रक्षात्मक वस्त्र, दवाइयां आदि भी पहुंचाई गईं.

कजाकस्तान के उप स्वास्थ्य मंत्री कमलजहान नादिरोव ने कहा कि आने वाले दो हफ्तों में चीनी चिकित्सक महामारी की रोकथाम, नियंत्रण, उपचार आदि क्षेत्रों में सहायता देंगे. चीन ने महामारी का मुकाबला करने के दौरान मूल्यवान अनुभव प्राप्त किए, जिनसे कजाकस्तान में महामारी की रोकथाम, उस पर अंकुश लगाने और मरीजों के इलाज के लिए मददगार सिद्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.