ETV Bharat / international

चीन के सांसदों ने हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने पर सहमति जताई - हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा

चीन की प्रतीकात्मक संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी के उस कदम का समर्थन किया है, जिसमें हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने पर सहमति जताई गई है. पढ़ें विस्तार से...

हांगकांग पर नियंत्रण
हांगकांग पर नियंत्रण
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:34 PM IST

बीजिंग : चीन की प्रतीकात्मक संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी के उस नवीनतम कदम का समर्थन किया, जिसमें हांगकांग के क्षेत्रीय शासकों के चुनाव में वहां की जनता की भूमिका को कम करके नियंत्रण को मजूबत करने की बात कही गई है.

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में इस बदलाव के पक्ष में 2,895 वोट डाले गए. वहीं एक सदस्य ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. किसी भी सदस्य ने विरोध में मतदान नहीं किया. यह मतदान उस बदलाव के समर्थन में किया गया है जो, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की संख्या कम करते हुए बीजिंग समर्थित समिति को हांगकांग के और सांसदों को नियुक्त करने का अधिकार देगी.

एनपीसी के सदस्यों की नियुक्ति पार्टी करती है और ये सदस्य पार्टी की योजनाओं को ध्वनिमत से अथवा बहुमत से पारित करते हैं.

मतदान की प्रक्रिया ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में हुई और इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पार्टी के अन्य नेता वहां मौजूद थे.

एनपीसी के पास वास्तव में कोई अधिकार नहीं होता, लेकिन पार्टी इसकी संक्षिप्त सालाना बैठक का इस्तेमाल सरकार की योजनाओं और अहम निर्यणों को सार्वजनिक करने के लिए करती है.

गुरुवार को ही एनपीसी ने सत्तारूढ़ दल के नए पंचवर्षीय विकास के मसौदे को भी मंजूरी दी.

पढ़ें- चीन ने बीबीसी की रिपोर्ट को लेकर की शिकायत, बताया घरेलू मामलों में हस्तक्षेप

हांगकांग के संबंध में जो बदलाव किए गए हैं उनमें 1,500 सदस्यीय चुनाव समिति क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी का और 90 सदस्यीय संसद के लिए अपेक्षाकृत बड़ी संख्या में सदस्यों का चुनाव करेगा.

इससे पहले हांगकांग न्यूज ने अपनी एक खबर में कहा था कि चुनाव आयोग एक तिहाई सांसदों का चुनाव करेगा.

एनपीसी की शासकीय स्थाई समिति के अध्यक्ष ली झानशू ने कहा, सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा के लिए तथा हांगकांग में संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदलावों पर राजी हो गए हैं.

बीजिंग : चीन की प्रतीकात्मक संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी के उस नवीनतम कदम का समर्थन किया, जिसमें हांगकांग के क्षेत्रीय शासकों के चुनाव में वहां की जनता की भूमिका को कम करके नियंत्रण को मजूबत करने की बात कही गई है.

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में इस बदलाव के पक्ष में 2,895 वोट डाले गए. वहीं एक सदस्य ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. किसी भी सदस्य ने विरोध में मतदान नहीं किया. यह मतदान उस बदलाव के समर्थन में किया गया है जो, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की संख्या कम करते हुए बीजिंग समर्थित समिति को हांगकांग के और सांसदों को नियुक्त करने का अधिकार देगी.

एनपीसी के सदस्यों की नियुक्ति पार्टी करती है और ये सदस्य पार्टी की योजनाओं को ध्वनिमत से अथवा बहुमत से पारित करते हैं.

मतदान की प्रक्रिया ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में हुई और इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पार्टी के अन्य नेता वहां मौजूद थे.

एनपीसी के पास वास्तव में कोई अधिकार नहीं होता, लेकिन पार्टी इसकी संक्षिप्त सालाना बैठक का इस्तेमाल सरकार की योजनाओं और अहम निर्यणों को सार्वजनिक करने के लिए करती है.

गुरुवार को ही एनपीसी ने सत्तारूढ़ दल के नए पंचवर्षीय विकास के मसौदे को भी मंजूरी दी.

पढ़ें- चीन ने बीबीसी की रिपोर्ट को लेकर की शिकायत, बताया घरेलू मामलों में हस्तक्षेप

हांगकांग के संबंध में जो बदलाव किए गए हैं उनमें 1,500 सदस्यीय चुनाव समिति क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी का और 90 सदस्यीय संसद के लिए अपेक्षाकृत बड़ी संख्या में सदस्यों का चुनाव करेगा.

इससे पहले हांगकांग न्यूज ने अपनी एक खबर में कहा था कि चुनाव आयोग एक तिहाई सांसदों का चुनाव करेगा.

एनपीसी की शासकीय स्थाई समिति के अध्यक्ष ली झानशू ने कहा, सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा के लिए तथा हांगकांग में संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदलावों पर राजी हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.