ETV Bharat / international

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के जवाब में चीन ने ताइवान के पास शुरू किया सैन्य अभ्यास

चीन के सैन्य बल ने अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा का कड़ा जवाब देते हुए, द्वीप राष्ट्र के पास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है.

चीन ने ताइवान
चीन ने ताइवान
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 2:18 PM IST

बीजिंग : चीन के सैन्य बल ने अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा का कड़ा जवाब देते हुए, द्वीप राष्ट्र के पास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को विस्तृत जानकारी दिए बिना घोषणा की कि ताइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में अभ्यास 'राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है.' अभ्यास के समय, उसके सटीक स्थान और उसमें बल की कौन सी टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी थिएटर कमांड द्वारा युद्ध की संयुक्त तैयारी, ताइवान के मुद्दे पर प्रासंगिक देशों के गंभीर रूप से गलत बयानों, उनके अनुचित कदमों और द्वीप की स्वतंत्रता की वकालत करने के कारण की जा रही है.

अमेरिका के ताइवान के साथ अनौपचारिक लेकिन मजबूत संबंध हैं. वहीं चीन और अमेरिका के बीच हांगकांग, दक्षिण चीन सागर, कोविड-19 तथा व्यापार सहित कई मुद्दों पर काफी समय से गतिरोध जारी है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के मंगलवार को ताइवान पहुंचने से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें - EU प्रतिनिधिमंडल ने ताइवान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में एक अज्ञात प्रवक्ता ने इस यात्रा की कड़ी निंदा की और कहा, 'किसी को भी चीन के लोगों की राष्ट्रीय संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की प्रतिबद्धता को कम करके नहीं आंकना चाहिए.'

चीन, ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और जरूरत पड़ने पर सैन्य बल द्वारा उस पर कब्जा करने की चेतावनी देता है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन के सैन्य बल ने अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा का कड़ा जवाब देते हुए, द्वीप राष्ट्र के पास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को विस्तृत जानकारी दिए बिना घोषणा की कि ताइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में अभ्यास 'राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है.' अभ्यास के समय, उसके सटीक स्थान और उसमें बल की कौन सी टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी थिएटर कमांड द्वारा युद्ध की संयुक्त तैयारी, ताइवान के मुद्दे पर प्रासंगिक देशों के गंभीर रूप से गलत बयानों, उनके अनुचित कदमों और द्वीप की स्वतंत्रता की वकालत करने के कारण की जा रही है.

अमेरिका के ताइवान के साथ अनौपचारिक लेकिन मजबूत संबंध हैं. वहीं चीन और अमेरिका के बीच हांगकांग, दक्षिण चीन सागर, कोविड-19 तथा व्यापार सहित कई मुद्दों पर काफी समय से गतिरोध जारी है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के मंगलवार को ताइवान पहुंचने से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें - EU प्रतिनिधिमंडल ने ताइवान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में एक अज्ञात प्रवक्ता ने इस यात्रा की कड़ी निंदा की और कहा, 'किसी को भी चीन के लोगों की राष्ट्रीय संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की प्रतिबद्धता को कम करके नहीं आंकना चाहिए.'

चीन, ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और जरूरत पड़ने पर सैन्य बल द्वारा उस पर कब्जा करने की चेतावनी देता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.