बीजिंग : जर्मनी के उत्तर राइन-वेस्टफेलिया में डुइसबर्गर हैफेन बंदरगाह पर वुहान से आए चाइना रेलवे एक्सप्रेस (वुहान )का स्वागत किया गया था.
यह महामारी प्रकोप के बाद वुहान से चलने वाली चाइना रेलवे एक्सप्रेस (वुहान) की पहली ट्रेन है. चाइना रेलवे एक्सप्रेस (वुहान) का सामान्य संचालन फिर से शुरू हो गया है.
बताया गया है कि इस ट्रेन में लदे माल में मेडिकल नॉनवॉवन और मेडिकल टेबलक्लॉथ जैसे महामारी की रोकथाम आपूर्ति सामग्री के अलावा, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार फाइबर आदि रेलवे निर्माण की सामग्री भी शामिल हैं.
डुइसबर्गर पहुंचने के बाद, इन सभी चीजों को जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, चेक गणराज्य, पोलैंड और अन्य देशों में वितरित किया जाएगा.