बीजिंग : कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित की जा रही है और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनियाभर में वितरण के लिए 2021 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगी. चीनी कंपनी सिनोवैक ने गुरुवार को यह दावा किया.
सिनोवैक (SinoVac) के सीईओ यीन वेइदॉन्ग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनावैक (CoronaVac) को बेचने के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन पर आवेदन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर यह टीका मनुष्यों में परीक्षण के अपने तीसरे और अंतिम दौर से गुजरता है, तो वह अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन को अपना आवेदन भेजेंगे.
उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमारी रणनीति चीन और वुहान के लिए बनाई गई थी. इसके तुरंत बाद जून और जुलाई में हमने अपनी रणनीति को समायोजित किया, जो पूरी दुनिया के लिए है.
यीन ने कहा कि हमारा लक्ष्य अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित पूरी दुनिया को वैक्सीन प्रदान करना है.
अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और ऑस्ट्रेलिया में सख्त नियमों ने ऐतिहासिक रूप से चीनी टीकों की बिक्री को रोक दिया है, लेकिन यीन ने कहा कि यह बदल सकता है.