बीजिंग : चीन की सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी की सोमवार को चार दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू हो गई है, जिसमें देश के समक्ष चुनौतियों तथा वर्ष 2021-2025 के लिए 14वीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की बैठक में 2035 तक के दीर्घकालिक उद्देश्यों पर भी विमर्श किया जाएगा.
सीपीसी की 19वीं केंद्रीय समिति ने सोमवार को राजधानी बीजिंग में अपने पांचवें पूर्ण सत्र की शुरुआत की. यह बैठक 29 अक्टूबर तक चलेगी.
पार्टी और सरकार की नीतियों की समीक्षा करने के लिए यह बैठक हर साल होती है. इसमें केंद्रीय समिति के 204 पूर्ण सदस्य और 172 वैकल्पिक सदस्य भाग ले रहे हैं.