बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि चीन, कनाडा के निलंबन के फैसले पर जवाबी कार्रवाई करेगा. दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद कनाडा ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है साथ ही संवेदनशील सैन्य उपकरणों का निर्यात पर भी रोक लगा दी है.
झाओ ने कहा कि कनाडा की हांगकांग के मुद्दे पर की गई टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के स्थिर और निरंतर क्रियान्वयन की अनुकूलता की अवहेलना करती है. इस पर कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले, कनाडा के विदेश मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने कहा था कि इस प्रक्रिया ने हांगकांग के मूल कानून की अवहेलना की है. हांगकांग की भूमिका वैश्विक हब के रूप में 'एक देश, दो सिस्टम' की नींव पर बनाई गई.
पढ़ें :- कनाडा ने प्रत्यर्पण संधि रद्द की, हांगकांग के नए सुरक्षा कानून पर असंतोष
उन्होंने कहा कि कनाडा संवेदनशील वस्तुओं के निर्यात का उसी तरह से व्यवहार करेगा, जैसे चीन के लिए नामित किया जाता है. कनाडा हांगकांग को संवेदनशील सैन्य वस्तुओं के निर्यात की अनुमति नहीं देगा.