बीजिंग : चांद पर चीन के तीसरे यान का उतरना उसके बढ़ते महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें मंगल पर रोबोट, पुन: इस्तेमाल होने वाले अंतरिक्ष यान का विकास और चांद की सतह पर मानव भेजने की उसकी योजना शामिल है.
इसी कड़ी में 1970 के दशक के बाद 'चांगए 5' मिशन चंद्रमा की चट्टानों के अंश पृथ्वी पर वापस लाने का पहला प्रयास है. चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है कि 'चांगए 5' ने बुधवार को चंद्रमा की सतह से नमूने एकत्र किए जो मंगलवार को चांद पर उतरा. अंतरिक्ष अन्वेषण चीन की सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के लिए एक राजनीतिक उपलब्धि है, जो चीन की आर्थिक वृद्धि के अनुरूप वैश्विक प्रभाव चाहती है.
अंतरिक्ष क्षेत्र में अमेरिका-रूस से काफी पीछे है चीन
चीन इस मामले में अमेरिका तथा रूस से एक पीढ़ी पीछे है, लेकिन इसका खुफिया और सैन्य कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह विशिष्ट अभियानों को अंजाम दे रहा है. अगर यह सफल रहा, तो बीजिंग इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में अग्रणी बन जाएगा.