बीजिंग : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक अखबार ने खबर दी है कि चीन जल्द ही दो कनाडाई नागरिकों के खिलाफ जासूसी के आरोप में मुकदमा शुरू करेगा, जिन्हें दो साल पहले चीनी कम्युनिकेशन कंपनी हुवेई टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ कार्यकारी की गिरफ्तारी के 'जवाब' में गिरफ्तार किया गया था.
चीनी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, कनाडाई नागरिकों माइकल कोवरिंग और माइकल स्पावर के खिलाफ जल्द मुकदमे की सुनवाई होगी, जिन पर जून 2020 में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने का आरोप तय किया गया था.
कोवरिंग पूर्व राजनयिक हैं, जबकि स्पावर उद्यमी हैं और उन्हें दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था. इनकी गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में वेंकूवर हवाई अड्डे पर मिंग वानझोऊ को हिरासत में लेने के कुछ दिन बाद हुई थी.
समाचार पत्र के मुताबिक, कोवरिंग पर आरोप है कि वह सामान्य पासपोर्ट और कारोबारी वीजा की मदद से वर्ष 2017 में चीन में अपने खुफिया संपर्क के जरिए संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए चीन में दाखिल हुए, जबकि स्पावर पर आरोप है कि वह कोवरिंग के लिए खुफिया जानकारी का अहम स्रोत थे.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि उनके पास अतिरिक्त जानकारी नहीं है, लेकिन चीन ने संबंधित लोगों के कानूनी अधिकारों की पूरी रक्षा की, जिनमें कनाडाई राजनयिकों को इन दोनों तक पहुंच देना शामिल है.
पढ़ें- चीन-कनाडा के रिश्तों में अब 'टी-शर्ट' के कारण तनाव
मिंग जमानत पर वेंकूवर में रह रही हैं और वह हुवेई के संस्थापक की बेटी हैं. चीन लगातार उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग करता रहा है.
अखबार ने गुरुवार को प्रकाशित खबर में कोवरिंग एवं स्पावर के मामलों की सुनवाई के समय एवं स्थान की जानकारी नहीं दी है.