हांग कांगः शहर में विरोध प्रदर्शनों के चलते चीन ने सेना की एक टुकड़ी को हांग कांग भेजा है. हालांकि चीन ने इसे एक नियमित प्रक्रिया बताया है.
चीन की सरकारी मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बख्तरबंद गाड़ियां और वाहन हांग कांग सीमा में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं.
संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 1997 से हांग कांग की रक्षा करने वाली चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बीते गुरुवार सुबह तक 22वां ‘रोटेशन’(सैनिकों की बारी) पूरा कर लिया है.
बता दें कि हांग कांग में प्रदर्शनकारी नयी रैली की योजना बना रहे हैं. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इसे मंजूरी नहीं दी है. इससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर से झड़प होने की आशंका है.
पुलिस ने रैली आयोजकों ‘सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट’ (सीएचआरएफ) को बीते गुरुवार एक पत्र लिखकर कहा कि उन्हें भय है कि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसा और विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं.
बता दें कि चीन समर्थित शहर की सरकार द्वारा मुख्यभूमि को चीन के लिए प्रत्यर्पण करने को मंजूरी देने के लिए एक विधेयक को पारित करने की कोशिश की गई. जिसके विरोध में आंशका है कि यहां विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं.