ETV Bharat / international

चीन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिसाव की खबरों को खारिज किया

चीन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिसाव की खबरों को खारिज किया. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह परमाणु सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देता है, जनती की सुरक्षा की गारंटी है.

चीन
चीन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:19 PM IST

बीजिंग : चीन ने अपने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Plant) में रिसाव की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है और जनता की 'सुरक्षा की गारंटी है.'

सीएनएन की सोमवार की खबर के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी फ्रामोटोम ने अमेरिका के ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर 'विकिरण संबंधी आसन्न खतरे के प्रति' आगाह किया था. चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संयंत्र के बाहर विकिरण की स्वीकार्य सीमाओं को बढ़ाने का आरोप लगाया था ताकि संयंत्र को बंद नहीं करना पड़े.

सुरक्षा की गारंटी : चीनी विदेश मंत्रालय

सीएनएन की इस खबर के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें सक्षम अधिकारियों से अब तक मिली जानकारी के आधार पर, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ताइशन परमाणु ऊर्जा संयंत्र तकनीकी विशिष्टताओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है और बिजली संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है, इसलिए सुरक्षा की गारंटी है.''

परमाणु सुरक्षा को महत्व देता है चीन : झाओ

झाओ ने कहा कि चीन परमाणु सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देता है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी परमाणु सुरक्षा नियामक प्रणाली को अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखते हैं. इसके अलावा, परमाणु सुरक्षा प्रशासन परमाणु सुरक्षा नियामक संस्थानों के साथ घनिष्ठ सहयोग में काम कर रहा है.'

पढ़ें- चीन ने नाटो के बयान की निंदा की, कहा-खतरा आने पर खुद की रक्षा करेगा

उन्होंने कहा कि आज तक चीनी परमाणु ऊर्जा स्टेशनों ने एक अच्छा परिचालन रिकॉर्ड बनाए रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन ने अपने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Plant) में रिसाव की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है और जनता की 'सुरक्षा की गारंटी है.'

सीएनएन की सोमवार की खबर के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी फ्रामोटोम ने अमेरिका के ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर 'विकिरण संबंधी आसन्न खतरे के प्रति' आगाह किया था. चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संयंत्र के बाहर विकिरण की स्वीकार्य सीमाओं को बढ़ाने का आरोप लगाया था ताकि संयंत्र को बंद नहीं करना पड़े.

सुरक्षा की गारंटी : चीनी विदेश मंत्रालय

सीएनएन की इस खबर के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें सक्षम अधिकारियों से अब तक मिली जानकारी के आधार पर, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ताइशन परमाणु ऊर्जा संयंत्र तकनीकी विशिष्टताओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है और बिजली संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है, इसलिए सुरक्षा की गारंटी है.''

परमाणु सुरक्षा को महत्व देता है चीन : झाओ

झाओ ने कहा कि चीन परमाणु सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देता है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी परमाणु सुरक्षा नियामक प्रणाली को अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखते हैं. इसके अलावा, परमाणु सुरक्षा प्रशासन परमाणु सुरक्षा नियामक संस्थानों के साथ घनिष्ठ सहयोग में काम कर रहा है.'

पढ़ें- चीन ने नाटो के बयान की निंदा की, कहा-खतरा आने पर खुद की रक्षा करेगा

उन्होंने कहा कि आज तक चीनी परमाणु ऊर्जा स्टेशनों ने एक अच्छा परिचालन रिकॉर्ड बनाए रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.