नई दिल्ली/ बीजिंग : चीन ने घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से निबटने के लिए एकजुटता दिखाने और मदद की पेशकश करने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की सोमवार को सराहना की. उसने कहा कि यह भारत की बीजिंग के साथ दोस्ती को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है.
दरअसल, जिनपिंग को लिखे पत्र में मोदी ने वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्रपति और चीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई थी. उल्लेखनीय है कि यह संक्रमण पड़ोसी देश में 900 से अधिक लोगों की जान ले चुका है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'हम कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की लड़ाई में भारत के समर्थन के प्रति आभार जताते हैं और उसकी सराहना करते हैं.'
प्रवक्ता ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मोदी की ओर से जिनपिंग को लिखे गए पत्र के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'भारत की सद्भावना का यह कदम चीन के साथ उसकी दोस्ती को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है.'
बता दें कि जिनपिंग को भेजे पत्र में मोदी ने इस चुनौती से निबटने के लिए चीन को भारत की ओर से मदद की पेशकश की थी और साथ ही इस वायरस से लोगों की मौत पर शोक जताया था.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने हुबेई प्रांत से करीब 650 भारतीयों को निकालने में मदद के लिए जिनपिंग के प्रति आभार भी जताया था.
पढ़ें- पीएम मोदी ने लिखा शी जिनपिंग को पत्र, कोरोना वायरस से निबटने में सहयोग की पेशकश
चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद कई देशों ने चीन से अपने-अपने नागरिकों को निकाला है. भारत ने भी चीन से लोगों के आने और जाने पर एहतियाती तौर पर रोक लगा दी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
शुआंग ने कहा, 'हम इस महामारी से निबटने और क्षेत्र तथा दुनियाभर के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.'