वॉशिंगटन: चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज 'यूएसएस ग्रीन बे' 17 अगस्त और 'यूएसएस लेक एरी' सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था.
क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे. आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था.
पढ़ें-बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया
दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं. ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था.