ETV Bharat / international

चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति - us navy ships

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है. इसी के चलते चीन ने अमेरिका के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी. जानें क्या है पूरा मामला....

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:10 PM IST

वॉशिंगटन: चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज 'यूएसएस ग्रीन बे' 17 अगस्त और 'यूएसएस लेक एरी' सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था.

क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे. आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था.

पढ़ें-बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया

दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं. ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था.

वॉशिंगटन: चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज 'यूएसएस ग्रीन बे' 17 अगस्त और 'यूएसएस लेक एरी' सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था.

क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे. आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था.

पढ़ें-बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया

दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं. ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 9:11 HRS IST




             
  • चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति



वॉशिंगटन, 14 अगस्त (एपी) चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है।



अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।



अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज ‘यूएसएस ग्रीन बे’ 17 अगस्त और ‘यूएसएस लेक एरी’ सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था।



क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है।



उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे। आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था।



दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं। ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। 



एपी निहारिका शोभना शोभना 1408 0913 वॉशिंगटन


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.