ETV Bharat / international

चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति, भारतीय छात्रों को जारी रखनी होंगी ऑनलाइन क्लास - चार्टर्ड उड़ान

कोविड-19 को लेकर फिर से चीन ने सख्त प्रतिबंध लगाए है , दूतावास ने कहा चीनी प्राधिकारियों ने भारत और चीन के बीच किसी चार्टर्ड उड़ान के परिचालन की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है. चीन में 23,000 से अधिक भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं,

चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति
चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 11:00 AM IST

बीजिंग : भारतीय दूतावास ने यहां कहा है कि चीन ने कोविड-19 को लेकर फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये जाने का हवाला देते हुए चार्टर्ड उड़ानें परिचालित करने के लिए भारत को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. साथ ही दूतावास ने चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होना जारी रखने की सलाह दी है.

दूतावास ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा दूतावास भारतीय छात्रों के इस मुद्दे को चीनी प्राधिकारों के सामने लगातार उठा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से इस स्थिति का कोई सकारात्मक रास्ता नहीं निकल पा रहा है. इस बीच चीन में कोविड-19 के मामले फिर से सामने आने को लेकर प्राधिकारियों ने महामारी नियंत्रण से जुड़े प्रतिबंध फिर से लगा दिये हैं और चीन में यात्रा पर पाबंदी लगा दी है.

पढ़ें : कोविड-19: मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन को यूके में मंजूरी

दूतावास ने कहा चीनी प्राधिकारियों ने भारत और चीन के बीच किसी चार्टर्ड उड़ान के परिचालन की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है. चीन में 23,000 से अधिक भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं. उनमें से ज्यादातर छात्र भारत में फंसे हुए हैं और उन्हें अपने कॉलेजों के फिर से खुलने का इंतजार है.

बीजिंग : भारतीय दूतावास ने यहां कहा है कि चीन ने कोविड-19 को लेकर फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये जाने का हवाला देते हुए चार्टर्ड उड़ानें परिचालित करने के लिए भारत को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. साथ ही दूतावास ने चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होना जारी रखने की सलाह दी है.

दूतावास ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा दूतावास भारतीय छात्रों के इस मुद्दे को चीनी प्राधिकारों के सामने लगातार उठा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से इस स्थिति का कोई सकारात्मक रास्ता नहीं निकल पा रहा है. इस बीच चीन में कोविड-19 के मामले फिर से सामने आने को लेकर प्राधिकारियों ने महामारी नियंत्रण से जुड़े प्रतिबंध फिर से लगा दिये हैं और चीन में यात्रा पर पाबंदी लगा दी है.

पढ़ें : कोविड-19: मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन को यूके में मंजूरी

दूतावास ने कहा चीनी प्राधिकारियों ने भारत और चीन के बीच किसी चार्टर्ड उड़ान के परिचालन की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है. चीन में 23,000 से अधिक भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं. उनमें से ज्यादातर छात्र भारत में फंसे हुए हैं और उन्हें अपने कॉलेजों के फिर से खुलने का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.