बीजिंग: चीनी जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष ली चानशु ने हाल में भारतीय लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला के नाम बधाई तार भेजा और उन्होंने बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनकों बधाई दी.
पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में 5.3 तीव्रता का भूकंप, 31 घायल
ली चानशु ने अपने बधाई तार में कहा कि 'दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक नेतृत्व और उभय प्रयास से चीन और भारत के संबंधों का स्वस्थ और स्थिर रूप से आगे विकास हो रहा है. चीन भारत के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है.'
ओम बिड़ला के साथ मिलकर एनपीसी और भारतीय लोकसभा के बीच मित्रवत आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाएंगे, ताकि चीन-भारत और घनिष्ट विकास साझेदारी संबंधों की रचना के लिए सक्रिय प्रयास कर सकें.