ETV Bharat / international

BRI की दूसरी बैठक जल्द, जानें इस परियोजना की मुख्य बातें

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:39 AM IST

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की दूसरी बैठक 25 से 27 अप्रैल को बीजिंग में होगी. इस परियोजना के जरिए चीन कई देशों को आवागमन के अलग-अलग माध्यमों से जोड़ रहा है.

पहली बैठक की तस्वीर.

बीजिंग : 25 से 27 अप्रैल को बीजिंग में बीआरएफ की बैठक होनी है. बीआरएफ 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) भागीदार देशों का एक मंच है. सोमवार को बीआरआई के अंतर्गत सभी 279 परियोजनाओं को योजना के अनुसार पूरा कर लिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि बीआरआई, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस पहल के तहत ही चीन पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर के निवेश से चीन-पाक आर्थिक गलियारा विकसित कर रहा है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीआरआई कार्यालय के निदेशक झ़िओ वीमिंग ने इस विषय पर बयान दिया और आने वाले वर्षों में बेल्ट एंड रोड पहल की संभावनाओं पर भी विचार किया.

पढ़ेंः उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

वीमिंग ने कहा 'सभी पक्षों के संयुक्त प्रयासों के बाद, पहली बार बेल्ट एंड रोड फ़ोरम ऑन इंटरनेशनल के ऑपरेशन की कल्पना की गई, पांच प्रमुख श्रेणियों के तहत सभी 279 प्रोजेक्ट्स को योजना के अनुसार पूरा किया गया है.'

मुख्य रूप से इन परियोजनाएं के बुनियादी ढांचे में परिवहन, ऊर्जा और जल स्रोत शामिल है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की योजना के तहत कई परियोजनाओं जैसे इंडोनेशिया में जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे, श्रीलंका में कोलंबो पोर्ट सिटी और हंगरी-सर्बिया रेलवे आदि ने सफलतापूर्वक फण्ड्स जुटाए है.

उन्होंने बताया कि व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए, चीन ने 41 देशों के साथ उत्पादन क्षमता सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के साथ वित्तपोषण और निवेश मंच भी स्थापित किए.

वीमिंग ने कहा कि 'हमने संबंधित देशों के साथ वित्त पोषण और निवेश के मार्गदर्शक सिद्धांत को सत्यापित किया है और निवेश प्रणाली के निर्माण के लिए आम प्रयास किए हैं.'

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने वाले हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए सेकण्ड फोरम बीजिंग में इस साल 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाला है. एक तरफ जहां भारत ने चीन की 'बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) को लेकर होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, तो वहीं पाकिस्तान ने इसमे शामिल होने की बात कही है.

बीजिंग : 25 से 27 अप्रैल को बीजिंग में बीआरएफ की बैठक होनी है. बीआरएफ 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) भागीदार देशों का एक मंच है. सोमवार को बीआरआई के अंतर्गत सभी 279 परियोजनाओं को योजना के अनुसार पूरा कर लिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि बीआरआई, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस पहल के तहत ही चीन पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर के निवेश से चीन-पाक आर्थिक गलियारा विकसित कर रहा है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीआरआई कार्यालय के निदेशक झ़िओ वीमिंग ने इस विषय पर बयान दिया और आने वाले वर्षों में बेल्ट एंड रोड पहल की संभावनाओं पर भी विचार किया.

पढ़ेंः उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

वीमिंग ने कहा 'सभी पक्षों के संयुक्त प्रयासों के बाद, पहली बार बेल्ट एंड रोड फ़ोरम ऑन इंटरनेशनल के ऑपरेशन की कल्पना की गई, पांच प्रमुख श्रेणियों के तहत सभी 279 प्रोजेक्ट्स को योजना के अनुसार पूरा किया गया है.'

मुख्य रूप से इन परियोजनाएं के बुनियादी ढांचे में परिवहन, ऊर्जा और जल स्रोत शामिल है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की योजना के तहत कई परियोजनाओं जैसे इंडोनेशिया में जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे, श्रीलंका में कोलंबो पोर्ट सिटी और हंगरी-सर्बिया रेलवे आदि ने सफलतापूर्वक फण्ड्स जुटाए है.

उन्होंने बताया कि व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए, चीन ने 41 देशों के साथ उत्पादन क्षमता सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के साथ वित्तपोषण और निवेश मंच भी स्थापित किए.

वीमिंग ने कहा कि 'हमने संबंधित देशों के साथ वित्त पोषण और निवेश के मार्गदर्शक सिद्धांत को सत्यापित किया है और निवेश प्रणाली के निर्माण के लिए आम प्रयास किए हैं.'

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने वाले हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए सेकण्ड फोरम बीजिंग में इस साल 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाला है. एक तरफ जहां भारत ने चीन की 'बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) को लेकर होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, तो वहीं पाकिस्तान ने इसमे शामिल होने की बात कही है.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Beijing, China - April 22, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
1. Press conference
2. Various of press
3. SOUNDBITE (Chinese) Xiao Weiming, director, general group, Office of Leading Group for Promoting Belt and Road Initiative (partially overlaid with shot 4/ending with shot 5):
"After joint efforts from all sides, all 279 projects in 76 items under five major categories visualized at the first Belt and Road Forum for International Cooperation have been completed according to plan."
++SHOT OVERLAYING SOUNDBITE++
4. Press conference
++SHOT OVERLAYING SOUNDBITE++
5. Various of press conference in progress
6. Press
7. SOUNDBITE (Chinese) Xiao Weiming, director, general group, Office of Leading Group for Promoting Belt and Road Initiative:
"We've verified with related countries the guiding principle of financing and investment and made common efforts to build a long-term stable, sustainable and risk-controllable financing and investment system. The Asian Financial Cooperation Association now has more than 100 members. Special lending schemes worth 380 billion yuan equivalent had provided strong support to the cooperation in infrastructure, production capacity and financing under the Initiative. The Silk Road Fund has raised additional 100 billion yuan."
8. Various of press conference in progress, press
FILE: Madrid, Spain - May 18, 2015 (CCTV - No access Chinese mainland)
9. Train station staff making flag signal
10. Freight train linking Madrid, China's Yiwu running
Burgos, Spain - April 17, 2019 (CGTN - No access Chinese mainland)
11. Various of farmers working in vineyard
FILE: Shanghai, east China - March 19, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
12. Worker unloading blood oranges from Italy using forklift
13. Blood oranges in box
FILE: Mombasa, Kenya - Nov 3, 2018 (CCTV - No access Chinese mainland)
14. Passengers on train
15. Images of national flags of Kenya, China in carriage
FILE: Kenya - Exact Location and Date Unknown (CCTV - No access Chinese mainland)
16. Aerial shot of train driving
FILE: Chongqing Municipality, southwest China - June 8, 2016 (CCTV - No access Chinese mainland)
17. Various of China-Europe freight train running
Bilbao, Spain - April 17, 2019 (CGTN - No access Chinese mainland)
18. Various of port scenes
All the 279 projects visualized at the first Belt and Road Forum for International Cooperation in 2017 have been completed according to plan, said an official from the Office of the Leading Group for Promoting the Belt and Road Initiative on Monday.
Xiao Weiming, director of the general group with the Office of the Leading Group for Promoting the Belt and Road Initiative, made the statement at a press conference on the progress and contributions over the past few years and the prospects of the Belt and Road Initiative in the years to come.
"After joint efforts from all sides, all 279 projects in 76 items under five major categories visualized at the first Belt and Road Forum for International Cooperation have been completed according to plan," said Xiao.
The projects were mainly in the area of infrastructure, such as transportation, energy and water sources. Within the scheme of Belt and Road Initiative, many projects, including the Jakarta-Bandung high-speed railway in Indonesia, Colombo Port City in Sri Lanka and the Hungary-Serbia railway had all raised funds successfully.
To promote free trade and investment, China has signed production capacity cooperation documents with 41 countries and set up financing and investment platforms with Latin American and African countries.
"We've verified with related countries the guiding principle of financing and investment and made common efforts to build a long-term stable, sustainable and risk-controllable financing and investment system. The Asian Financial Cooperation Association now has more than 100 members. Special lending schemes worth 380 billion yuan equivalent had provided strong support to the cooperation in infrastructure, production capacity and financing under the Initiative. The Silk Road Fund has raised additional 100 billion yuan," said Xiao.
The second forum for international cooperation is scheduled to be held from April 25 to 27 this year in Beijing.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.