काठमांडू : नेपाल के मुगु जिले में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
नेपालगंज हवाई अड्डे के सुरक्षा गार्ड के प्रभारी संतोष शाह ने कहा कि 10 लोगों के सिर पर गहरी चोट आई है, जिन्हें कोहलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और पांच अन्य को इलाज के लिए नेपालगंज के एक नर्सिंग होम में भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि नेपालगंज से मुगु जिले के मुख्यालय गमगाधी की ओर आ रही बस पिना झयारी नदी में गिर गयी. दुर्घटना छायानाथ रारा नगर निगम क्षेत्र में हुई.
बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे.
पढ़ें :- ट्रेकिंग पर गए युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गिरकर 8 की मौत
सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है.
(पीटीआई-भाषा)