मॉस्को : ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस (Ben Wallace) ने रूस का दौरा किया. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस के मॉस्को में बातचीत करने के एक दिन बाद वालेस ने रूस की यात्रा की. इससे पहले ट्रूस ने रूस से यूक्रेन की सीमा के निकट एकत्र किये गये एक लाख से अधिक सैनिकों को वापस बुलाने का आग्रह किया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि यूक्रेन पर हमला किया गया तो इसके बड़े पैमाने पर गंभीर परिणाम होंगे.
शुक्रवार को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के रूस दौरे पर आने के बीच रूस का कहना है कि यूक्रेन पर आक्रमण (Moscow amid Ukraine tensions) करने की उसकी कोई योजना नहीं है. रूस की चाहत है कि पश्चिमी देश, यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (russia on ukraine crisis and NATO) से बाहर रखें. गौरतलब है की गुरुवार को एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी चेतावनी दोहराई थी कि जो भी अमेरिकी अभी भी यूक्रेन में हैं, उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकल जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बाइडेन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण की 'भारी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी: व्हाइट हाउस
इस बढ़ते तनाव के बीच, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन संकट दशकों में यूरोप के लिए 'सबसे खतरनाक क्षण' बन गया है. वहीं यूक्रेन के निकट सैनिकों की तैनाती को जारी रखते हुए, रूस ने छह लड़ाकू जहाजों को काला सागर बेड़े में स्थानांतरित कर दिया है, जिससे उसकी तट पर नौसैनिकों को उतारने की उसकी क्षमता और भी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर, नाटो ने अपने पूर्वी हिस्से को मजबूत करने के लिए सैन्य तैनाती बढ़ा दी है और अमेरिका ने भी पोलैंड और रोमानिया में सेना भेज दी है.
(पीटीआई-भाषा)