वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों में हुई गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिक टैरंट पर आरोप लगाए हैं. 28 साल के टैरंट को उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है. वह मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए उसकी जांचें चल रही हैं.
न्यूजीलैंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी करने के आरोपी पर आतंकवाद का आरोप निर्धारित किया गया है.
बता दें कि नमाज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के शख्स टैरंट ने नमाज़ियों पर गत 15 मार्च को मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. न्यूजीलैंड में हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.
आतंकवादी दमन अधिनियम 2002 की धारा 6 ए के तहत ब्रेंटन टैरंट के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि करने का आरोप दायर किया गया है. 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट अब 51 हत्याओं और 40 हत्याओं के प्रयास के आरोपों के साथ-साथ आतंकवाद के आरोपों का भी सामना करेगा.
ऑकलैंड की हाई-सिक्योरिटी जेल पारेमोरो में टैरंट को रखा गया है. खबर है कि 14 जून को टैरंट की पेशी हो सकती है.
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपपत्र में कहा जाएगा कि क्राइस्टचर्च में आतंकवादी कृत्य किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आतंकवाद का आरोप लगाने का फैसला अभियोजकों और सरकार के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद किया गया है.
पुलिस पीड़ित परिवारों और बचे लोगों से मिली और उन्हें नए आरोपों की जानकारी दी. साथ ही चल रही जांच और अदालत की प्रक्रिया के बारे में भी उन्हें जानकारी दी.
गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन होने वाली नमाज के दौरान काफी भीड़ होती है. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में गत 15 मार्च (शुक्रवार) को मस्जिदों पर हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमले में 50 लोगों की मौत हुई, न्यूजीलैंड में गम का माहौल
वारदात के दौरान हुई अंधाधुंध गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिदों पर हमले को सुनियोजित 'आतंकवादी हमला' बताया था.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर लगा प्रतिबंध
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने इस वारदात के बाद देश में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था. उन्होंने इन हमलों को सुनियोजित आतंकवादी हमले के रूप में चित्रित किया है.
आरोपी ने सोशल मीडिया पर 17 मिनट तक नरसंहार कांड का वीडियो लाइव स्ट्रीम किया था, जहां से वह पूरी दुनिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचा.
इसके बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा एडर्न ने इस चरमपंथी सामग्री के प्रसार से निपटने के प्रयासों में सुधार के लिए सरकार और तकनीकी कंपनियों को साथ में लाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड पर हुए आतंकी हमले की निंदा की
बाद में ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की संलिप्तता सामने आने पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा की थी.