ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड नरसंहार : देश में पहली बार आतंक के आरोप गठित, 51 लोगों की हुई थी हत्या

न्यूजीलैंड में पहली बार आतंकवाद के आरोप गठित किए गए हैं. 28 साल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टैरंट पर 51 लोगों की हत्या और 40 लोगों की हत्या की कोशिश करने का आरोप गठित किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला

ब्रेंटन टेरेंट की फाइल फोटो (साभार- ट्विटर @afp)
author img

By

Published : May 21, 2019, 6:23 PM IST

Updated : May 21, 2019, 8:12 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों में हुई गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिक टैरंट पर आरोप लगाए हैं. 28 साल के टैरंट को उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है. वह मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए उसकी जांचें चल रही हैं.

न्यूजीलैंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी करने के आरोपी पर आतंकवाद का आरोप निर्धारित किया गया है.

terror charge against brenton tarrant
आतंक के आरोप गठन की सूचना

बता दें कि नमाज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के शख्स टैरंट ने नमाज़ियों पर गत 15 मार्च को मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. न्यूजीलैंड में हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.

आतंकवादी दमन अधिनियम 2002 की धारा 6 ए के तहत ब्रेंटन टैरंट के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि करने का आरोप दायर किया गया है. 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट अब 51 हत्याओं और 40 हत्याओं के प्रयास के आरोपों के साथ-साथ आतंकवाद के आरोपों का भी सामना करेगा.

ऑकलैंड की हाई-सिक्योरिटी जेल पारेमोरो में टैरंट को रखा गया है. खबर है कि 14 जून को टैरंट की पेशी हो सकती है.

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपपत्र में कहा जाएगा कि क्राइस्टचर्च में आतंकवादी कृत्य किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आतंकवाद का आरोप लगाने का फैसला अभियोजकों और सरकार के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद किया गया है.

पुलिस पीड़ित परिवारों और बचे लोगों से मिली और उन्हें नए आरोपों की जानकारी दी. साथ ही चल रही जांच और अदालत की प्रक्रिया के बारे में भी उन्हें जानकारी दी.

गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन होने वाली नमाज के दौरान काफी भीड़ होती है. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में गत 15 मार्च (शुक्रवार) को मस्जिदों पर हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमले में 50 लोगों की मौत हुई, न्यूजीलैंड में गम का माहौल

वारदात के दौरान हुई अंधाधुंध गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिदों पर हमले को सुनियोजित 'आतंकवादी हमला' बताया था.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर लगा प्रतिबंध

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने इस वारदात के बाद देश में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था. उन्होंने इन हमलों को सुनियोजित आतंकवादी हमले के रूप में चित्रित किया है.

आरोपी ने सोशल मीडिया पर 17 मिनट तक नरसंहार कांड का वीडियो लाइव स्ट्रीम किया था, जहां से वह पूरी दुनिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचा.

इसके बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा एडर्न ने इस चरमपंथी सामग्री के प्रसार से निपटने के प्रयासों में सुधार के लिए सरकार और तकनीकी कंपनियों को साथ में लाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

बाद में ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की संलिप्तता सामने आने पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा की थी.

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों में हुई गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिक टैरंट पर आरोप लगाए हैं. 28 साल के टैरंट को उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है. वह मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए उसकी जांचें चल रही हैं.

न्यूजीलैंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी करने के आरोपी पर आतंकवाद का आरोप निर्धारित किया गया है.

terror charge against brenton tarrant
आतंक के आरोप गठन की सूचना

बता दें कि नमाज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के शख्स टैरंट ने नमाज़ियों पर गत 15 मार्च को मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. न्यूजीलैंड में हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.

आतंकवादी दमन अधिनियम 2002 की धारा 6 ए के तहत ब्रेंटन टैरंट के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि करने का आरोप दायर किया गया है. 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट अब 51 हत्याओं और 40 हत्याओं के प्रयास के आरोपों के साथ-साथ आतंकवाद के आरोपों का भी सामना करेगा.

ऑकलैंड की हाई-सिक्योरिटी जेल पारेमोरो में टैरंट को रखा गया है. खबर है कि 14 जून को टैरंट की पेशी हो सकती है.

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपपत्र में कहा जाएगा कि क्राइस्टचर्च में आतंकवादी कृत्य किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आतंकवाद का आरोप लगाने का फैसला अभियोजकों और सरकार के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद किया गया है.

पुलिस पीड़ित परिवारों और बचे लोगों से मिली और उन्हें नए आरोपों की जानकारी दी. साथ ही चल रही जांच और अदालत की प्रक्रिया के बारे में भी उन्हें जानकारी दी.

गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन होने वाली नमाज के दौरान काफी भीड़ होती है. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में गत 15 मार्च (शुक्रवार) को मस्जिदों पर हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमले में 50 लोगों की मौत हुई, न्यूजीलैंड में गम का माहौल

वारदात के दौरान हुई अंधाधुंध गोलाबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिदों पर हमले को सुनियोजित 'आतंकवादी हमला' बताया था.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर लगा प्रतिबंध

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने इस वारदात के बाद देश में सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था. उन्होंने इन हमलों को सुनियोजित आतंकवादी हमले के रूप में चित्रित किया है.

आरोपी ने सोशल मीडिया पर 17 मिनट तक नरसंहार कांड का वीडियो लाइव स्ट्रीम किया था, जहां से वह पूरी दुनिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचा.

इसके बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा एडर्न ने इस चरमपंथी सामग्री के प्रसार से निपटने के प्रयासों में सुधार के लिए सरकार और तकनीकी कंपनियों को साथ में लाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

बाद में ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की संलिप्तता सामने आने पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा की थी.

ZCZC
PRI GEN INT
.WELLINGTON FGN15
NZ-ATTACKER-LD TERRORISM
Christchurch attacker charged with terrorism: police
         Wellington, May 21 (AFP) The man accused of shooting dead 51 Muslim worshippers in the Christchurch mosque attacks was formally charged with terrorism for the first time on Tuesday, New Zealand police said.
         In addition to the terror charge, Brenton Tarrant also faces 51 charges of murder and 40 of attempted murder over the March 15 attacks that rocked the South Pacific nation.
         "The charge will allege that a terrorist act was carried out in Christchurch," police said in a statement.
         New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern has characterised the mosque killings as "a well-planned terrorist attack" since the day Tarrant, a self-described white supremacist, allegedly carried them out.
         But until now the charges against him were less expansive, as New Zealand's Terrorism Suppression Act was only introduced in 2002 and is untested in the courts.
         Police said the decision to lay the terror charge more than two months after the attack was made following consultation with prosecutors and government legal experts.
         Tarrant, a 28-year-old Australian, is currently in a high-security prison undergoing tests to determine if he is mentally fit to stand trial for the worst massacre in modern New Zealand history.
         His next court appearance is scheduled for June 14.
         Police said they had met survivors and victims' families Tuesday to explain the additional charges.
         "Police are committed to providing all the support necessary for what will be a challenging and emotional court process to come for the victim's families and survivors of the attack," they said.
         Ahead of the shooting, Tarrant posted a rambling manifesto on social media in which he identified himself by name and described himself as a white supremacist out to avenge attacks in Europe perpetrated by Muslims.
         He live-streamed himself as he opened fire in the packed Al Noor mosque during Friday prayers and then travelled across town to continue the carnage in the suburban Linwood mosque.
         Ardern's government tightened the country's gun laws in the wake of the attack and has said it will review laws dealing with hate speech.
         It has also pushed international efforts to ensure social media giants to do more to combat online extremism, including the so-called "Christchurch Call" unveiled by world leaders and top technology firms in Paris last week. (AFP)
MRJ
MRJ
05211258
NNNN
Last Updated : May 21, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.