मनीला : फिलीपीन के बॉक्सिंग खिलाड़ी और सीनेटर मैनी पाकियो ने कहा है कि वह 2022 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे. पाकियो को उनकी पार्टी पीडीपी-लबान की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया था.उन्होंने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वीकार किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह फिलीपीन के लोगों की ईमानदारी से सेवा करेंगे. पाकियो (42) ने कहा कि फिलीपीन की जनता सरकार के बदलने का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, मैं एक योद्धा हूं और हमेशा रिंग के बाहर तथा भीतर लड़ता रहूंगा.
इसे भी पढे़ं-गुप्त तरीके से तैयार एयूकेयूएस समझौते का ऑस्ट्रेलिया और क्षेत्र पर होगा वृहद प्रभाव
उन्होंने कहा मेरे देश के लोग लंबे समय से सत्ता परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए मैं तहेदिल से और विनम्रतापूर्वक उनके समर्थन की उम्मीद करता हूं. पाकियो पीडीपी-लबान पार्टी के उस गुट के अध्यक्ष हैं जिसका नेतृत्व उनके अलावा सीनेटर अकिलीनो 'कोको' पिमेंटल तृतीय कर रहे हैं. पार्टी के एक अन्य गुट ने इस महीने राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतरेटे को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया और उनके पूर्व सहयोगी सीनेटर बोंग गो को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी नामित किया है.
(पीटीआई-भाषा)