काठमांडू : नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली ने कहा कि देश अब भी सीमा विवाद को हल करने के लिए भारत की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है. इससे दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच संबंधों में तनाव आया है. इससे पहले भी नेपाल कई बार बातचीत की पेशकश कर चुका है.
प्रदीप ज्ञावली ने एक साक्षात्कार में बताया कि नेपाल ने बातचीत का अनुरोध पिछले साल नवंबर और दिसंबर में और फिर मई में किया था.
आपको बता दें कि इससे पहले नेपाली सरकार ने एक डिप्लोमेटिक नोट जारी कर कहा था कि दोनों देशों के विदेश सचिव आमने-सामने या वर्चुअल मीटिंग में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के मसले पर बात कर सकते हैं.
पढ़ें : नेपाल : नए नक्शे को लेकर संविधान संशोधन पर संसद में होगी चर्चा
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर जाने वाले रास्ते का उद्घाटन किया, तभी नेपाल ने इसका विरोध किया था और उसके बाद 18 मई को नेपाल ने नया नक्शा जारी कर दिया.