ETV Bharat / international

पाकिस्तान में गैर-इस्लामिक दाढ़ी डिजाइन करना अपराध, चार नाई हिरासत में

पाकिस्तान में फैले इस्लामिक कट्टरपंथ का ताजा नमूना सामने आया, जब पिछले हफ्ते गैर-इस्लामिक तरीके का दाढ़ी डिजाइन करने पर चार नाइयों (हेयरड्रेसर) को पुलिस ने हिरासत में लिया. गत 30 सितम्बर को यह घटना हुई और गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है. जानें विस्तार से...

प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:41 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ग्राहकों की गैर-इस्लामिक तरीके का दाढ़ी डिजाइन करने पर कम से काम चार नाइयों (हेयरड्रेसर) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद नाइयों ने गैर-इस्लामिक तरीके की दाढ़ी बनायी.

द डॉन न्यूज ने गुरुवार को इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित की, रिपोर्ट के अनुसार यह घटना गुरुवार को हुई और नाइयों को हिरासत में लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा समीन नाम का एक व्यक्ति है, जो दुकानदारों की यूनियन का अध्यक्ष है और हेयरड्रेसर को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को निर्देश दे रहा है.

सूचना के अनुसार समीन हेयरड्रेसर से पूछा रहा है कि तुम स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी को क्यों बना रहे हो, जबकि इस जगह यह प्रतिबंधित है.

समीन ने कहा कि व्यापारी संघ ने हाल ही में 'दाढ़ी के डिजाइन पर प्रतिबंध लगाया था' और सभी हेयरड्रेसरों को इसके बारे में सूचित भी किया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार समीन ने वीडियो में कहा, 'हमारे फैसले के बावजूद, कुछ दुकान मालिक स्टाइलिश दाढ़ी डिजाइन कर रहे थे.'

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए प्रत्येक नाई पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया और भविष्य में गैर-इस्लामिक फैशन में दाढ़ी बनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है.

इसे भी पढे़ं- PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे

बहरहाल पुलिस ने नाइयों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की और कहा कि एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'व्यापारी संघ ने शिकायत की कि दाढ़ी को स्टाइलिश आकार देने के प्रतिबंध के बावजूद, कुछ हेयरड्रेसर अब भी ऐसा कर रहे थे.'

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नाइयों को हिरासत में रखने के कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस ने कोई जुर्माना लगाने से इनकार किया है.

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ग्राहकों की गैर-इस्लामिक तरीके का दाढ़ी डिजाइन करने पर कम से काम चार नाइयों (हेयरड्रेसर) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद नाइयों ने गैर-इस्लामिक तरीके की दाढ़ी बनायी.

द डॉन न्यूज ने गुरुवार को इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित की, रिपोर्ट के अनुसार यह घटना गुरुवार को हुई और नाइयों को हिरासत में लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा समीन नाम का एक व्यक्ति है, जो दुकानदारों की यूनियन का अध्यक्ष है और हेयरड्रेसर को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को निर्देश दे रहा है.

सूचना के अनुसार समीन हेयरड्रेसर से पूछा रहा है कि तुम स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी को क्यों बना रहे हो, जबकि इस जगह यह प्रतिबंधित है.

समीन ने कहा कि व्यापारी संघ ने हाल ही में 'दाढ़ी के डिजाइन पर प्रतिबंध लगाया था' और सभी हेयरड्रेसरों को इसके बारे में सूचित भी किया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार समीन ने वीडियो में कहा, 'हमारे फैसले के बावजूद, कुछ दुकान मालिक स्टाइलिश दाढ़ी डिजाइन कर रहे थे.'

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए प्रत्येक नाई पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया और भविष्य में गैर-इस्लामिक फैशन में दाढ़ी बनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है.

इसे भी पढे़ं- PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे

बहरहाल पुलिस ने नाइयों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की और कहा कि एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'व्यापारी संघ ने शिकायत की कि दाढ़ी को स्टाइलिश आकार देने के प्रतिबंध के बावजूद, कुछ हेयरड्रेसर अब भी ऐसा कर रहे थे.'

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नाइयों को हिरासत में रखने के कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस ने कोई जुर्माना लगाने से इनकार किया है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PESHAWAR FES25
PAK-BARBERS-DETENTION
Barbers detained in Pak for styling customer's beard in un-Islamic way: report
Peshawar, Oct 4 (PTI) At least four barbers were detained in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province for styling their customer's beard despite a ban imposed by a local traders union that termed it un-Islamic, according to a media report.
         The incident happened on September 30 and came into limelight after a video of the detention went viral on social media, the Dawn news reported on Thursday.
         In the video, a man named Sameen, who is the president of the shopkeepers union, is seen guiding police in the detention of the hairdressers.
         He asked the hairdressers why were they shaping beards in a stylish manner, when there is a ban in place on the same, the report said.
         Sameen said the union had recently "banned the designing of beards" and had informed all hairdressers about it.
         "Despite our decision, some shop owners were trimming the beards in stylish designs, the report quoted him as saying in the video.
         He said the police imposed a fine of Rs 5,000 on each of the barbers detained and warned them against shaping beards in an un-Islamic fashion in future.
         Police confirmed the detentions and said they did it on the basis of a complaint.
          "They (traders union) complained that despite a ban on giving a stylish shape to beards, some hairdressers were still doing so," an official said, adding that the barbers were released after a few hours in detention.
         However, the police denied imposition of any fine. PTI
RUP
10041309
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.