पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ग्राहकों की गैर-इस्लामिक तरीके का दाढ़ी डिजाइन करने पर कम से काम चार नाइयों (हेयरड्रेसर) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद नाइयों ने गैर-इस्लामिक तरीके की दाढ़ी बनायी.
द डॉन न्यूज ने गुरुवार को इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित की, रिपोर्ट के अनुसार यह घटना गुरुवार को हुई और नाइयों को हिरासत में लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.
दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा समीन नाम का एक व्यक्ति है, जो दुकानदारों की यूनियन का अध्यक्ष है और हेयरड्रेसर को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को निर्देश दे रहा है.
सूचना के अनुसार समीन हेयरड्रेसर से पूछा रहा है कि तुम स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी को क्यों बना रहे हो, जबकि इस जगह यह प्रतिबंधित है.
समीन ने कहा कि व्यापारी संघ ने हाल ही में 'दाढ़ी के डिजाइन पर प्रतिबंध लगाया था' और सभी हेयरड्रेसरों को इसके बारे में सूचित भी किया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार समीन ने वीडियो में कहा, 'हमारे फैसले के बावजूद, कुछ दुकान मालिक स्टाइलिश दाढ़ी डिजाइन कर रहे थे.'
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए प्रत्येक नाई पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया और भविष्य में गैर-इस्लामिक फैशन में दाढ़ी बनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है.
इसे भी पढे़ं- PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे
बहरहाल पुलिस ने नाइयों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की और कहा कि एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'व्यापारी संघ ने शिकायत की कि दाढ़ी को स्टाइलिश आकार देने के प्रतिबंध के बावजूद, कुछ हेयरड्रेसर अब भी ऐसा कर रहे थे.'
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नाइयों को हिरासत में रखने के कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस ने कोई जुर्माना लगाने से इनकार किया है.