इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कुछ दिनों पहले एक इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया गया था. इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए बेली डांसिंग का आयोजन किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers.... pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers.... pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers.... pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019
पाकिस्तान की एक पत्रकार ने इस पेशकश का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोग लगातार इसकी आलोचना की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स महिला डांसर की फोटो ले रहा है. इन सभी बातों को देखते हुए ये बात जाहिर होती है कि ये आयोजन इंवेस्टर्स को लुभाने के लिए रखा गया था. ये समिट सरहद चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 4 से 8 सितंबर के बीच अजरबैजान के बाकू में आयोजित किया गया था.
पढ़ें: FATF के साथ बैठक के लिए बैंकॉक रवाना हुआ पाकिस्तानी दल
कई लोगों ने व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा कि ये नया पाकिस्तान है. वहीं कुछ अन्य लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि पाक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए भैंस, गधा, कुत्ता और सुअर बेचने से लेकर बेली डांस बेचने को तैयार है.
बता दें, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. ऐसे में पाकिस्तान चीन, यूएई और सऊदी जैसे कई शक्तिशाली देशों की मदद लेने को मजबूर है.