ETV Bharat / international

250 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा बहरीन, PM मोदी के दौरे के बाद हुआ फैसला - बहरीन में भारतीय कैदियों की सजा माफ

बहरीन सरकार ने प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की पहली यात्रा पर सद्भाव प्रकट करते हुए बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीय कैदियों के सजा माफ कर दी है. इस शाही माफी पर भारतीय प्रधानमंत्री ने बहरीन सरकार का आभार जताया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री मोदी , प्रिंस सलमान ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:11 AM IST

मनामाः बहरीन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की पहली यात्रा के दौरान सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा आज माफ कर दी.

प्रधानमंत्री ने इस शाही माफी के लिए बहरीन नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विदेशी जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं जिनमें से सऊदी अरब में सर्वाधिक 1,811 और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 1,392 भारतीय हैं.

यह स्पष्ट नहीं है कि बहरीन की जेलों में कितने भारतीय हैं.

पढ़ेंः G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अलग-अलग देशों के कई नेता

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, सदाशयता एवं मानवीय सद्भाव के तहत बहरीन सरकार ने बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीयों को माफी दे दी है.

bahraineetvbharat
ट्वीट सौ. @PMOIndia

इसने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया

मनामाः बहरीन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की पहली यात्रा के दौरान सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा आज माफ कर दी.

प्रधानमंत्री ने इस शाही माफी के लिए बहरीन नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विदेशी जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं जिनमें से सऊदी अरब में सर्वाधिक 1,811 और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 1,392 भारतीय हैं.

यह स्पष्ट नहीं है कि बहरीन की जेलों में कितने भारतीय हैं.

पढ़ेंः G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अलग-अलग देशों के कई नेता

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, सदाशयता एवं मानवीय सद्भाव के तहत बहरीन सरकार ने बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीयों को माफी दे दी है.

bahraineetvbharat
ट्वीट सौ. @PMOIndia

इसने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया

ZCZC
PRI GEN INT
.MANAMA FGN11
BAHRAIN-INDIAN-PRISONERS
Bahrain pardons 250 Indian prisoners
         Manama, Aug 25 (PTI) In an humanitarian gesture, the Bahrain government on Sunday pardoned 250 Indians serving sentences in the Gulf nation during the maiden visit of Prime Minister Narendra Modi to the oil-rich country.
         The prime minister expressed his gratitude to the Bahrain leadership for the Royal pardon.
         According to an official data, 8,189 Indians are lodged in various prisons in foreign countries, with Saudi Arabia having the highest number at 1,811 followed by the UAE at 1,392.
         It was not clear how many Indians are lodged in jails in the Gulf kingdom.
         "In a kind and humanitarian gesture, the Government of Bahrain has pardoned 250 Indians serving sentences in Bahrain," the Prime Minister's Office (PMO) tweeted.
         The prime minister has specially thanked the King of Bahrain and the entire Royal Family for their kindness and the compassionate decision, it added. PTI
SCY
08251229
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.