कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया ने मूल निवासियों को सम्मान देने के लिए अपने राष्ट्रगान में एक शब्द बदला है, जिसें प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 'एकता की भावना' करार दिया.
प्रधानमंत्री मॉरिसन ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' की दूसरी पंक्ति 'फॉर वी आर यंग एंड फ्री' (हम युवा एंव स्वतंत्र हैं) को बदलकर 'फॉर वी आर वन एंड फ्री' (हम एक एवं स्वतंत्र हैं) करने की घोषणा की. यह बदलाव शुक्रवार से लागू होगा.
मॉरिसन ने कहा, 'अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि यह महान एकता हमारे राष्ट्रगान में पूरी तरह से प्रतिबिंबित हो.' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 'पृथ्वी पर सबसे सफल बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है.'
मॉरिसन ने कहा, 'यह एकता की भावना है, हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारा राष्ट्रगान इस सच्चाई और साझा सराहना को दर्शाता है.'
पढ़ें-दीपावली से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष खास महत्व : स्कॉट मॉरिसन
ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों संबंधी मामलों के मंत्री केन व्याट ने एक बयान में कहा कि उनसे इस बदलाव के बारे में पूछा गया था और उन्होंने इसे अपना समर्थन दिया.