ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, पांच सदस्यों की मौत - Government of Afghanistan

पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण अभियान को निशाना बनाया, जिसमें दो टीकाकरण टीमों के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई. पोलियो रोधी अभियान का समन्वय कर रहे डॉ. जान मोहम्मद ने बताया कि हमले में पोलियो टीकाकरण टीमों के पांच सदस्य मारे गये, जबकि कम से कम चार सदस्य घायल हो गए.

पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला
पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:15 PM IST

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान (Eastern Afghanistan) में मंगलवार को बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण अभियान को निशाना बनाया. इस हमले में दो टीकाकरण टीमों (Vaccination Teams) के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नांगरहार (Nangarhar) प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी (Ataullah Khogyani) के मुताबिक जलालाबाद (Jalalabad) शहर और पास के जिलों खोयानी तथा सुरखुर्द में हुए इन हमलों की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जलालाबाद इस प्रांत की राजधानी है.

देश के पूर्वी हिस्से में पोलियो रोधी अभियान (Anti-Polio Campaign) का समन्वय कर रहे डॉ. जान मोहम्मद (Dr. Jan Mohammed) ने बताया कि हमले में पोलियो टीकाकरण टीमों के पांच सदस्य मारे गये, जबकि कम से कम चार सदस्य घायल हो गए.

पढ़ें : काबुल में अपना दूतावास बंद करेगा ऑस्ट्रेलिया, अन्य देश वापस बुलायेंगे अपने कर्मी

खोगयानी ने इन हमलों को कायराना करार दिया है. उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है. दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) में ही पोलियो का अब तक उन्मूलन नहीं हो पाया है. पिछले साल नाइजीरिया पोलियो मुक्त हो गया.

मार्च में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने कहा था कि उसने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में पोलियो टीकाकरण टीम से जुड़ी तीन महिलाओं की हत्या की है.

अफगानिस्तान सरकार (Government of Afghanistan) यूनिसेफ की मदद से 96 लाख बच्चों को पोलियो के टीके देना चाहती है. वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में पोलिया के 54 नए मामले आए थे. आतंकियों के खतरे के मद्देनजर पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाती है. इसके बावजूद अफगानिस्तान और पड़ोस के पाकिस्तान में आए दिन पोलियो टीम को निशाना बनाया जाता है.

पिछले सप्ताह उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान करने वाले दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी.

(पीटीआई-भाषा)

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान (Eastern Afghanistan) में मंगलवार को बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण अभियान को निशाना बनाया. इस हमले में दो टीकाकरण टीमों (Vaccination Teams) के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नांगरहार (Nangarhar) प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी (Ataullah Khogyani) के मुताबिक जलालाबाद (Jalalabad) शहर और पास के जिलों खोयानी तथा सुरखुर्द में हुए इन हमलों की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जलालाबाद इस प्रांत की राजधानी है.

देश के पूर्वी हिस्से में पोलियो रोधी अभियान (Anti-Polio Campaign) का समन्वय कर रहे डॉ. जान मोहम्मद (Dr. Jan Mohammed) ने बताया कि हमले में पोलियो टीकाकरण टीमों के पांच सदस्य मारे गये, जबकि कम से कम चार सदस्य घायल हो गए.

पढ़ें : काबुल में अपना दूतावास बंद करेगा ऑस्ट्रेलिया, अन्य देश वापस बुलायेंगे अपने कर्मी

खोगयानी ने इन हमलों को कायराना करार दिया है. उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है. दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) में ही पोलियो का अब तक उन्मूलन नहीं हो पाया है. पिछले साल नाइजीरिया पोलियो मुक्त हो गया.

मार्च में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने कहा था कि उसने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में पोलियो टीकाकरण टीम से जुड़ी तीन महिलाओं की हत्या की है.

अफगानिस्तान सरकार (Government of Afghanistan) यूनिसेफ की मदद से 96 लाख बच्चों को पोलियो के टीके देना चाहती है. वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में पोलिया के 54 नए मामले आए थे. आतंकियों के खतरे के मद्देनजर पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाती है. इसके बावजूद अफगानिस्तान और पड़ोस के पाकिस्तान में आए दिन पोलियो टीम को निशाना बनाया जाता है.

पिछले सप्ताह उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान करने वाले दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.