कराची : पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को निशाना बनाया गया है. हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है और चारों आतंकी भी ढेर हो गए हैं.
पीएसएक्स की इमारत में चार आतंकवादियों ने धावा बोलने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया.
घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. वहीं आस-पास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है.
पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, 'पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.'
-
#Karachi firing outside #Pakistan stock exchange building three wounded pic.twitter.com/ATZP2LUVzv
— Riaz sohail (@RiazSangi) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Karachi firing outside #Pakistan stock exchange building three wounded pic.twitter.com/ATZP2LUVzv
— Riaz sohail (@RiazSangi) June 29, 2020#Karachi firing outside #Pakistan stock exchange building three wounded pic.twitter.com/ATZP2LUVzv
— Riaz sohail (@RiazSangi) June 29, 2020
उन्होंने आगे कहा, वह पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे.'