जकार्ताः इंडोशिया के विदेश मंत्री (Foreign Minister) रेत्नो मरसुदी (Retno Marsudi) ने बुधवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (Association of Southeast Asian Nations) आसियान (ASEAN) से म्यांमार के लिए विशेष राजदूत तुरंत नियुक्त करने का आह्वान किया. इंडोनेशिया ने यह मांग म्यांमार में तख्तापलट की पृष्ठभूमि में की है.
यूरोपीय संघ (EU) के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल (Joseph Borel) के साथ जकार्ता में वार्ता के बाद रेत्नो मरसुदी ने कहा कि उनका देश लगातार आसियान के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य देशों के साथ म्यांमार में हत्या की घटनाओं को तत्काल रोकने और राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर वार्ता कर रहा है.
पढ़ेंः श्रीलंका के तट पर डूबा मालवाहक जहाज का एक हिस्सा
आसियान नेताओं ने अप्रैल में जकार्ता में म्यांमार के तख्तापलट के बाद सत्ता में आए वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग (Min Aung Hlaing) के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान वे आसियान के विशेष दूत की मदद से म्यांमार के विभिन्न पक्षों के साथ तत्काल वार्ता शुरू करने पर सहमत हुए थे.
मरसुदी ने कहा कि वरिष्ठ राजदूत की नियुक्ति तुरंत की जानी चाहिए. म्यांमार के लोगों की बेहतरी और सुरक्षा पहली प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए. म्यांमार के मामले की जानकारी रखने वाले इंडोनेशियाई राजनयिक ने बुधवार को कहा कि ब्रुनेई (Brunei) इस समय आसियान की अध्यक्षता कर रहा है.
- भाषा