इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) की दो सदस्यीय पीठ ने फर्जी खातों के मामले में संदिग्ध लेन-देन को लेकर आज जरदारी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई की है.
इससे पहले सितंबर में इस्लामाबाद की एक अदालत ने पूर्व अध्यक्ष और अन्य आरोपियों को फर्जी खातों के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी ठहराया था. जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं.
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पिछले साल चिकित्सा के आधार पर जरजारी को जमानत दी गई थी.
पार्टी के एक बयान के मुताबिक, पिछले हफ्ते जरदारी को रविवार को अस्वस्थ महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह कराची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.