ETV Bharat / international

आर्मेनिया-अजरबैजान सीमा पर झड़प, तीन सैन्यकर्मियों की मौत, 4 घायल - तीन सैन्यकर्मियों की मौत

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है. दोनों देशों ने झड़प शुरू करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. अजरबैजान ने आरोप लगाया कि आर्मेनियाई बलों ने सीमा के कलबजार क्षेत्र में उसकी चौकियों पर गोलीबारी की है.आर्मेनिया की सेना ने आरोप लगाया कि अजरबैजान के सुरक्षा बलों ने उसके कर्मियों को निशाना बनाया था.

आर्मेनिया-अजरबैजान सीमा पर हुई झड़प
आर्मेनिया-अजरबैजान सीमा पर हुई झड़प
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:07 PM IST

येरेवान : आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर झड़पों में आर्मेनिया के तीन सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य कर्मी घायल हो गए है. झड़प में अजरबैजान के भी दो सैन्यकर्मी घायल हो गए है. दोनों देशों के पूर्व सोवियत के रक्षा मंत्रालयों ने यह जानकारी दी.

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है. दोनों देशों ने झड़प शुरू करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.अजरबैजान ने आरोप लगाया कि आर्मेनियाई बलों ने सीमा के कलबजार क्षेत्र में उसकी चौकियों पर गोलीबारी की है. जबकि आर्मेनिया की सेना ने आरोप लगाया कि अजरबैजान के बलों ने उसके कर्मियों को निशाना बनाया था.

आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, अजरबैजान जानबूझकर तनाव बढ़ाने की शुरुआत कर रहा है.दूसरी ओर अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने कहा, आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर फिर से उकसावे की कार्रवाई करके स्थिति को बिगाड़ने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आर्मेनिया के सैन्य-राजनीतिक नेतृत्व की है.

आपको बता दें कि दोनों देशों की सीमा पर मई से तनाव बना हुआ है. जब आर्मेनिया ने अजरबैजान पर उसके क्षेत्र में सैन्य बलों को भेजने का आरोप लगाया था और उसका विरोध किया था. दूसरी ओर अजरबैजान ने कहा था कि उसने उस क्षेत्र में अपने बलों को तैनात किया है. जिसे वह अपना क्षेत्र मानता है और जहां अभी परिसीमन नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े-सिडनी में 50 लाख लोग घरों में कैद, एक महीने और बढ़ा लॉकडाउन

सीमा पर बुधवार को हुए संघर्ष के मद्देनजर अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने आर्मेनिया से अपील की है. वह उकसावे की सैन्य कार्रवाई रोके और दोनों देशों की सीमाओं के परिसीमन पर बातचीत शुरू करे.

आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने उसके देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ अजरबैजान द्वारा बल के उपयोग के जवाब में अपने सभी सैन्य-राजनीतिक तरीकों का अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उपयोग करने का' संकल्प लिया. पिछले वर्ष आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर छह सप्ताह तक युद्ध हुआ था. जिसमें 6,000 से अधिक लोगों की मौत हुई. यह युद्ध रूस की मध्यस्थता के बाद समाप्त हुआ था .

(पीटीआई-भाषा)

येरेवान : आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर झड़पों में आर्मेनिया के तीन सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य कर्मी घायल हो गए है. झड़प में अजरबैजान के भी दो सैन्यकर्मी घायल हो गए है. दोनों देशों के पूर्व सोवियत के रक्षा मंत्रालयों ने यह जानकारी दी.

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है. दोनों देशों ने झड़प शुरू करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.अजरबैजान ने आरोप लगाया कि आर्मेनियाई बलों ने सीमा के कलबजार क्षेत्र में उसकी चौकियों पर गोलीबारी की है. जबकि आर्मेनिया की सेना ने आरोप लगाया कि अजरबैजान के बलों ने उसके कर्मियों को निशाना बनाया था.

आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, अजरबैजान जानबूझकर तनाव बढ़ाने की शुरुआत कर रहा है.दूसरी ओर अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने कहा, आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर फिर से उकसावे की कार्रवाई करके स्थिति को बिगाड़ने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आर्मेनिया के सैन्य-राजनीतिक नेतृत्व की है.

आपको बता दें कि दोनों देशों की सीमा पर मई से तनाव बना हुआ है. जब आर्मेनिया ने अजरबैजान पर उसके क्षेत्र में सैन्य बलों को भेजने का आरोप लगाया था और उसका विरोध किया था. दूसरी ओर अजरबैजान ने कहा था कि उसने उस क्षेत्र में अपने बलों को तैनात किया है. जिसे वह अपना क्षेत्र मानता है और जहां अभी परिसीमन नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े-सिडनी में 50 लाख लोग घरों में कैद, एक महीने और बढ़ा लॉकडाउन

सीमा पर बुधवार को हुए संघर्ष के मद्देनजर अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने आर्मेनिया से अपील की है. वह उकसावे की सैन्य कार्रवाई रोके और दोनों देशों की सीमाओं के परिसीमन पर बातचीत शुरू करे.

आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने उसके देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ अजरबैजान द्वारा बल के उपयोग के जवाब में अपने सभी सैन्य-राजनीतिक तरीकों का अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उपयोग करने का' संकल्प लिया. पिछले वर्ष आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर छह सप्ताह तक युद्ध हुआ था. जिसमें 6,000 से अधिक लोगों की मौत हुई. यह युद्ध रूस की मध्यस्थता के बाद समाप्त हुआ था .

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.