लाहौरः पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी के खिलाफ एक और जांच शुरू कर दी है. यह जांच दोनों पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए शुरू की गई है.
आपको बता दें भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हाई-प्रोफाइल एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में उन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं.
69 वर्षीय शरीफ अल अजीजिया मामले में 24 दिसंबर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं.
डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मरियम, उनके पिता नवाज, शहबाज शरीफ, मरियम के चचेरे भाइयों हमजा शहबाज तथा युसूफ अब्बास और अन्य के खिलाफ चौधरी शुगर मिल्स लिमिटेड का स्वामित्व रखने के लिए जांच शुरू की थी.
डॉन को एक सूत्र ने बताया, 'ब्यूरो उन्हें तलब करने के बजाय मरियम को एक प्रश्नावली भेज सकता है.'
पढे़ंः बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज
रिपोर्ट में कहा गया है कि, धन शोधन मामले में शहबाज और उनके पुत्रों हमजा तथा सलमान के खिलाफ जांच के दौरान चौधरी शुगर मिल्स के मालिकों के खिलाफ धन शोधन के सबूत सामने आये थे.
शहबाज ने विपक्ष के खिलाफ इमरान खान सरकार की फासीवादी रणनीतियों के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है.
पीएमएल-एन पंजाब सूचना सचिव अज्मा बुखारी ने कहा, हम 25 जुलाई को देशभर में काला दिवस आयोजित करने जा रहे हैं.
मरियम को एवनफिल्ड हाउस, लंदन में शरीफ परिवार के आलीशान अपार्टमेंट का स्वामित्व रखने से संबंधित मामले में जुलाई 2018 को सात वर्ष जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इस सजा को निलंबित कर दिया था.