ETV Bharat / international

Ex-PM नवाज शरीफ और मरियम के खिलाफ एक और जांच शुरू - चौधरी शुगर मिल्स लिमिटेड

धन शोधन के मामले में नवाज शरीफ और उनकी की बेटी के खिलाफ नए सिरे से जांच शुरू की गई है. जानें क्या है पूरा मामला....

नवाज और मरियम के खिलाफ एक और जांच शुरू
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 5:41 PM IST

लाहौरः पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी के खिलाफ एक और जांच शुरू कर दी है. यह जांच दोनों पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए शुरू की गई है.

आपको बता दें भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हाई-प्रोफाइल एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में उन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं.

69 वर्षीय शरीफ अल अजीजिया मामले में 24 दिसंबर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं.

डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मरियम, उनके पिता नवाज, शहबाज शरीफ, मरियम के चचेरे भाइयों हमजा शहबाज तथा युसूफ अब्बास और अन्य के खिलाफ चौधरी शुगर मिल्स लिमिटेड का स्वामित्व रखने के लिए जांच शुरू की थी.

डॉन को एक सूत्र ने बताया, 'ब्यूरो उन्हें तलब करने के बजाय मरियम को एक प्रश्नावली भेज सकता है.'

पढे़ंः बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

रिपोर्ट में कहा गया है कि, धन शोधन मामले में शहबाज और उनके पुत्रों हमजा तथा सलमान के खिलाफ जांच के दौरान चौधरी शुगर मिल्स के मालिकों के खिलाफ धन शोधन के सबूत सामने आये थे.

शहबाज ने विपक्ष के खिलाफ इमरान खान सरकार की फासीवादी रणनीतियों के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है.

पीएमएल-एन पंजाब सूचना सचिव अज्मा बुखारी ने कहा, हम 25 जुलाई को देशभर में काला दिवस आयोजित करने जा रहे हैं.

मरियम को एवनफिल्ड हाउस, लंदन में शरीफ परिवार के आलीशान अपार्टमेंट का स्वामित्व रखने से संबंधित मामले में जुलाई 2018 को सात वर्ष जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इस सजा को निलंबित कर दिया था.

लाहौरः पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी के खिलाफ एक और जांच शुरू कर दी है. यह जांच दोनों पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए शुरू की गई है.

आपको बता दें भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हाई-प्रोफाइल एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में उन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं.

69 वर्षीय शरीफ अल अजीजिया मामले में 24 दिसंबर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं.

डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मरियम, उनके पिता नवाज, शहबाज शरीफ, मरियम के चचेरे भाइयों हमजा शहबाज तथा युसूफ अब्बास और अन्य के खिलाफ चौधरी शुगर मिल्स लिमिटेड का स्वामित्व रखने के लिए जांच शुरू की थी.

डॉन को एक सूत्र ने बताया, 'ब्यूरो उन्हें तलब करने के बजाय मरियम को एक प्रश्नावली भेज सकता है.'

पढे़ंः बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

रिपोर्ट में कहा गया है कि, धन शोधन मामले में शहबाज और उनके पुत्रों हमजा तथा सलमान के खिलाफ जांच के दौरान चौधरी शुगर मिल्स के मालिकों के खिलाफ धन शोधन के सबूत सामने आये थे.

शहबाज ने विपक्ष के खिलाफ इमरान खान सरकार की फासीवादी रणनीतियों के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है.

पीएमएल-एन पंजाब सूचना सचिव अज्मा बुखारी ने कहा, हम 25 जुलाई को देशभर में काला दिवस आयोजित करने जा रहे हैं.

मरियम को एवनफिल्ड हाउस, लंदन में शरीफ परिवार के आलीशान अपार्टमेंट का स्वामित्व रखने से संबंधित मामले में जुलाई 2018 को सात वर्ष जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इस सजा को निलंबित कर दिया था.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.LAHORE FGN23
PAK-SHARIFS-CASES
Pak's anti-corruption body launches fresh money laundering probe against Nawaz Sharif, daughter
         Lahore, Jul 20 (PTI) Pakistan's anti-corruption body has initiated another investigation against jailed former prime minister Nawaz Sharif and his daughter Maryam for their alleged involvement in money laundering and having income beyond means, media reports said Saturday.
         The development came a day after an anti-corruption court dismissed a plea filed against the 45-year-old vice president of Pakistan Muslim League Nawaz (PML-N) for submitting a fake document in the high-profile Avenfield Apartments case.
         Sharif, 69, is serving a seven-year prison term at the Kot Lakhpat Jail in Lahore since December 24, 2018 in the Al-Azizia case.
         The NAB launched the investigation against Maryam, her father Nawaz, uncle Shahbaz Sharif, cousins Hamza Shahbaz and Yousuf Abbas and others for owning the Chaudhry Sugar Mills Limited, Dawn news reported.
         The NAB has reportedly traced numerous telegraphic transfers worth millions of rupees by the Sharif family and the end beneficiaries included Maryam and other owners of the Chaudhry Sugar Mills, the report said.
         "The bureau may send a questionnaire to Ms Nawaz instead of summoning her," a source told Dawn.
         The money laundering evidence against the owners of the Chaudhry Sugar Mills surfaced during a probe against Shahbaz and his sons Hamza and Salman in income beyond means and money laundering case, the report said.
         Shahbaz has vowed to fight "fascist tactics" of the Imran Khan government against the opposition.
         "We are going to observe July 25 a black day across the country," PML-N Punjab Information Secretary Azma Bokhari said.
         Maryam was sentenced to seven years in jail in July 2018 in connection with the case that pertains to the ownership of the Sharif family's posh apartments at Avenfield House, London. The sentence was, however, suspended by the Islamabad High Court.
         The case was one of the three filed by NAB last year in light of the Supreme Court's verdict against Sharif in the Panama Papers case. PTI
CPS
07201904
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.