मेलबर्न: फिलहाल वह 1990 में यहां चर्च में समूह में गाना गाने वाले दो बच्चों के शोषण के जुर्म में जेल में हैं. उसे फिलहाल सजा नहीं सुनाई गई है. पेल के खिलाफ दशकों पहले उसके गृह राज्य विक्टोरिया के बल्लारत शहर में एक स्वीमिंग पूल में बच्चों के शोषण के आरोप में मामला चल रहा था लेकिन उसे दोषी ठहराए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई अभियोजकों ने उसके खिलाफ पुराना मामला बंद कर दिया था.
स्थानीय मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि बल्लारत मामले का एक कथित पीड़ित कार्डिनल के खिलाफ आपराधिक मामले को बंद किए जाने से क्षुब्ध है और वह दोबारा कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
विक्टोरिया की सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि वादी ने पेल के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कराया है. अदालत ने मामले का और ब्योरा देने से इनकार कर दिया.