ताेक्याे : जापान में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके जापाल के होन्शु के पूर्वी तट के पास महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 रही.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, जापान में यह भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आज सुबह 05.28 बजे आया.
बता दें कि इसके एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को पनामा के दक्षिण अपतटीय क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह लगभग 9:42 बजे आया जो उत्तरी प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश : संसद पर हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस बारे में अन्य ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका.