ETV Bharat / international

अमेरिकी ब्लॉगर ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम व गृहमंत्री पर लगाए दुष्कर्म के आरोप - अमेरिकी ब्लॉगर ने पूर्व पीएम

अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक पर रेप व बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. रिची प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा है. सिंथिया ने कुछ ट्वीटस् और फेसबुक के वीडियो पर इस बात की जानकारी दी.

Cynthia D. Ritchie
सिंथिया डी रिची
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 4:02 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहने वाली अमरिकी मूल की ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है. रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. सिंथिया ने बताया कि साल 2011 में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

डी रिची मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं. फेसबुक पर जारी किए गए एक वीडियो में उसने बताया कि साल 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो अन्य नेताओं के साथ मिलकर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.

रिची ने कुछ ट्वीटस् भी किए. उसने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था. मैं चुप रही क्योंकि पीपीपी सरकार में मेरी कोई मदद नहीं करता. लेकिन हाल ही में उन्होंने मेरे परिवार पर हमला कराया, अब मैं चुप नहीं रहूंगी, अब किसी का भी सामना करने तैयार हूं.'

ये भी पढ़ें:- ओडिशा : कान्स्टेबल ने किया युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

सिंथिया ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास में दी थी लेकिन, उस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे, इसलिए वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने सिंथिया के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि क्या एक प्रधानमंत्री एवान-ए-सदर (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में इस तरह की हरकत कर सकता है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहने वाली अमरिकी मूल की ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है. रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. सिंथिया ने बताया कि साल 2011 में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

डी रिची मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं. फेसबुक पर जारी किए गए एक वीडियो में उसने बताया कि साल 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो अन्य नेताओं के साथ मिलकर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.

रिची ने कुछ ट्वीटस् भी किए. उसने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था. मैं चुप रही क्योंकि पीपीपी सरकार में मेरी कोई मदद नहीं करता. लेकिन हाल ही में उन्होंने मेरे परिवार पर हमला कराया, अब मैं चुप नहीं रहूंगी, अब किसी का भी सामना करने तैयार हूं.'

ये भी पढ़ें:- ओडिशा : कान्स्टेबल ने किया युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

सिंथिया ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास में दी थी लेकिन, उस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे, इसलिए वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने सिंथिया के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि क्या एक प्रधानमंत्री एवान-ए-सदर (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में इस तरह की हरकत कर सकता है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.