ETV Bharat / international

अल जजीरा : इजराइल ने संवाददाता को बलपूर्वक हिरासत में लिया

यरूशलम में फिलस्तीनियों के एक धरने को कवर कर रही अल जजीरा सैटेलाइट चैनल की एक वरिष्ठ संवाददाता को इजराइल की सीमा पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इजराइल ने संवाददाता को बलपूर्वक हिरासत में लिया
इजराइल ने संवाददाता को बलपूर्वक हिरासत में लिया
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:06 PM IST

यरूशलम : इजराइल की सीमा पुलिस ने अल जजीरा सैटेलाइट चैनल की एक वरिष्ठ संवाददाता को उस वक्त जबरन हिरासत में ले लिया, जब वह यरूशलम से रिपोर्टिंग कर रही थी. वह यहां फिलस्तीनियों के एक धरने को कवर कर रही थीं.

शेख जर्राह में हिरासत में लेने के कई घंटे बाद शनिवार को गिवारा बुदेरी को रिहा कर दिया गया. अल जजीरा ने कहा कि पुलिस ने चैनल के कैमरामैन के उपकरणों को भी तोड़ डाला. अल जजीरा के यरूशलम ब्यूरो प्रमुख वालिद ओमरी ने कहा कि बुदेरी का हाथ टूट गया है और वह यरूशलम के हदासाह अस्पताल में भर्ती हैं.

ओमरी ने कहा कि बुदेरी नियमित रूप से शेख जर्राह से रिपोर्टिंग कर रही थीं. वह शनिवार को वहां फलस्तीनियों के एक धरने को कवर कर रही थीं. ओमरी ने बताया कि इजराइल की सीमा पुलिस ने उनसे पहचान पत्र मांगा और उन्होंने अपने चालक को फोन कर कार से पहचान पत्र लाने के लिए कहा.

पढ़ें- यमन में हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत

ओमरी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उन्हें इतना वक्त नहीं दिया और उन पर चिल्लाने लगे तथा उनसे धक्का-मुक्की की. अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और सीमा पुलिस की जीप में जबरन बैठा दिया. ओमरी ने कहा कि बुदेरी इजराइल सरकार के प्रेस कार्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं. इजराइल की पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

यरूशलम : इजराइल की सीमा पुलिस ने अल जजीरा सैटेलाइट चैनल की एक वरिष्ठ संवाददाता को उस वक्त जबरन हिरासत में ले लिया, जब वह यरूशलम से रिपोर्टिंग कर रही थी. वह यहां फिलस्तीनियों के एक धरने को कवर कर रही थीं.

शेख जर्राह में हिरासत में लेने के कई घंटे बाद शनिवार को गिवारा बुदेरी को रिहा कर दिया गया. अल जजीरा ने कहा कि पुलिस ने चैनल के कैमरामैन के उपकरणों को भी तोड़ डाला. अल जजीरा के यरूशलम ब्यूरो प्रमुख वालिद ओमरी ने कहा कि बुदेरी का हाथ टूट गया है और वह यरूशलम के हदासाह अस्पताल में भर्ती हैं.

ओमरी ने कहा कि बुदेरी नियमित रूप से शेख जर्राह से रिपोर्टिंग कर रही थीं. वह शनिवार को वहां फलस्तीनियों के एक धरने को कवर कर रही थीं. ओमरी ने बताया कि इजराइल की सीमा पुलिस ने उनसे पहचान पत्र मांगा और उन्होंने अपने चालक को फोन कर कार से पहचान पत्र लाने के लिए कहा.

पढ़ें- यमन में हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत

ओमरी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उन्हें इतना वक्त नहीं दिया और उन पर चिल्लाने लगे तथा उनसे धक्का-मुक्की की. अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और सीमा पुलिस की जीप में जबरन बैठा दिया. ओमरी ने कहा कि बुदेरी इजराइल सरकार के प्रेस कार्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं. इजराइल की पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.