काबुल : अफगानिस्तान सरकार ने बुधवार को 100 तालिबान कैदियों को रिहा कर दिया. जानकारी के अनुसार, सरकार ने विद्रोहियों और अमेरिका के बीच एक समझौते के तहत मुक्त किए जाने वाले पांच हजारय बंदियों में से थे.
तालिबान ने बताया कि अभी रिहा कैदियों को सत्यापित करना बाकी है, ताकि वार्ता के अनुसार वाशिंगटन को सौंपे गए सूची से है कि नहीं तय हो सके.
बता दें कि अफगानिस्तान में दशकों से जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से कैदी-रिहाई अफगान- अमेरिका वार्ता का एक महत्वपूर्ण कदम है. फरवरी में हस्ताक्षर किए गए यूएस-तालिबान सौदे में तालिबान द्वारा ने अपने 1,000 सरकारी कर्मियों को मुक्त करने का आह्वान किया था, जो बंधक हैं.
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के प्रवक्ता जावेद फैसल ने कहा कि 100 को बुधवार को काबुल के पास बगराम में छोड़ दिया है.
तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि विद्रोही समूह को यह नहीं पता है कि सरकार बिना सत्यापन के किसे जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान ने सरकार की देरी के कारण रिहा कैदी को देखरेख के लिए एक तकनीकी टीम वापस ले ली है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में वाशिंगटन ने काबुल के राजनीतिक उथल-पुथल पर अपनी निराशा व्यक्त की थी. बता दें कि पिछले साल के राष्ट्रपति चुनावों में अशरफ गनी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था.