ETV Bharat / international

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया : यूएसजीएस - अफगानिस्तान में भूकंप

यूएसजीएस ने बताया कि आफगानिस्तान और पाकिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप का आया. इसकी वजह से दोनों देशों की राजधानी लोगों ने झटके महसूस किए. घटना में नुकसान की कोई खबर नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:46 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शुक्रवार दोपहर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कारण इस्लामाबाद और काबुल में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी.

यूएसजीएस ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में जुर्म के करीब 50 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में करीब 200 किलोमीटर से अधिक की गहराई में आया था.
दोनों देशों की राजधानी में स्थानीय लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए, जो एक के बाद एक तुरंत आए, हालांकि घटना में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए, जबकि लाहौर में लोग घबराकर अपने-अपने घरों और कारों से निकल कर सड़कों पर आ गए.

पढ़ें : दक्षिण फिलीपींस में भूकंप से दो लोगों की मौत

भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में बेहद कम आबादी वाले सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र में था.

यूएसजीएस के अनुमान के अनुसार भूकंप से थोड़ा वित्तीय नुकसान हुआ होगा और हताहतों की संख्या एवं क्षति भी बेहद कम हुई होगी.

काबुल : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शुक्रवार दोपहर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कारण इस्लामाबाद और काबुल में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी.

यूएसजीएस ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में जुर्म के करीब 50 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में करीब 200 किलोमीटर से अधिक की गहराई में आया था.
दोनों देशों की राजधानी में स्थानीय लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए, जो एक के बाद एक तुरंत आए, हालांकि घटना में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए, जबकि लाहौर में लोग घबराकर अपने-अपने घरों और कारों से निकल कर सड़कों पर आ गए.

पढ़ें : दक्षिण फिलीपींस में भूकंप से दो लोगों की मौत

भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में बेहद कम आबादी वाले सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र में था.

यूएसजीएस के अनुमान के अनुसार भूकंप से थोड़ा वित्तीय नुकसान हुआ होगा और हताहतों की संख्या एवं क्षति भी बेहद कम हुई होगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN32
AFGHAN-PAK-LD QUAKE
Afghanistan and Pakistan jolted by strong 6.1 quake: USGS
         Kabul, Dec 20 (AFP) A strong earthquake rattled Afghanistan and Pakistan on Friday afternoon, the US Geological Survey said, forcing residents into the streets in Kabul and Islamabad.
         The 6.1-magnitude quake hit around 50 kilometres (30 miles) southwest of Jurm in northern Afghanistan and was over 200 kilometres deep, the USGS said.
         In both capital cities, residents felt two short tremors in quick succession, however there were no immediate reports of damage.
         The quake could be felt as far away as New Delhi, residents there reported, while in Lahore, panicked people came onto the streets and got out of their cars.
         The quake's epicentre was in a sparsely populated, remote mountain area in Badakhshan province in the northeast of Afghanistan.
         The USGS estimated there would be few economic losses from the quake, with "a low likelihood of casualties and damage." (AFP)
RS
12201822
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.