ETV Bharat / international

अफगानिस्तान :तालिबान ने रेड क्रॉस से प्रतिबंध हटाया - रेड क्रॉस

तकरीबन पांच महीनों के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में आईसीआरसी के ऑपरेशन पर प्रतिबंध को हटा लिया है. इसी संबंध में आतंकवादी समूह का बयान भी सामने आया है. जानें बयान में समूह ने क्या कुछ कहा...

तालिबान ने रेड क्रॉस से प्रतिबंध हटाया
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:09 PM IST

काबुलः तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) द्वारा चलाए रहे ऑपरेशन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया.

बता दें यह प्रतिबंध पांच महीने बाद हटाया गया है.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने कतर में शांति बाचतीत के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.

तालिबान ने कहा, दोनों पक्षों ने पुराने समझौते के पालन की सहमति जताई. साथ ही इस्लामिक अमीरात ने ICRC (इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस) को अपनी गतिविधियों को बहाल करने की इजाजत दी.

पढ़ेंः तालिबान से शांति समझौते के बाद अफगानिस्तान में 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिकाः ट्रंप

बागियों ने कहा कि आईसीआरसी गतिविधियों के गुणवत्ता व मात्रा के साथ कई मुद्दों के कारण उन्हें प्रतिबंध लगाना पड़ा.

उन्होंने कहा, इस बयान के प्रकाशन के साथ इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की पूर्व सुरक्षा गारंटी को बहाल करता है और सभी मुजाहिदीन को आईसीआरसी की गतिविधियों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है.

अप्रैल में प्रतिबंध की घोषणा पर आईसीआरसी ने कहा था कि लंबे समय के संघर्ष से प्रभावित हजारों अफगानी संगठन द्वारा मुहैया कराए जा रहे जरूरी मानवीय सहायता से वंचित हो जाएंगे.

काबुलः तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) द्वारा चलाए रहे ऑपरेशन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया.

बता दें यह प्रतिबंध पांच महीने बाद हटाया गया है.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने कतर में शांति बाचतीत के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.

तालिबान ने कहा, दोनों पक्षों ने पुराने समझौते के पालन की सहमति जताई. साथ ही इस्लामिक अमीरात ने ICRC (इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस) को अपनी गतिविधियों को बहाल करने की इजाजत दी.

पढ़ेंः तालिबान से शांति समझौते के बाद अफगानिस्तान में 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिकाः ट्रंप

बागियों ने कहा कि आईसीआरसी गतिविधियों के गुणवत्ता व मात्रा के साथ कई मुद्दों के कारण उन्हें प्रतिबंध लगाना पड़ा.

उन्होंने कहा, इस बयान के प्रकाशन के साथ इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की पूर्व सुरक्षा गारंटी को बहाल करता है और सभी मुजाहिदीन को आईसीआरसी की गतिविधियों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है.

अप्रैल में प्रतिबंध की घोषणा पर आईसीआरसी ने कहा था कि लंबे समय के संघर्ष से प्रभावित हजारों अफगानी संगठन द्वारा मुहैया कराए जा रहे जरूरी मानवीय सहायता से वंचित हो जाएंगे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KABUL FES19
AFGHAN-TALIBAN-ICRC
Afghan Taliban rescind ban on Red Cross
         Kabul, Sept 15 (AFP) The Afghan Taliban rescinded a months-long ban on the International Committee for Red Cross (ICRC) working in areas under their control Sunday and restored security guarantees for those working for the organisation.
         The militants and the ICRC "consented to following the old agreement on top of new promises in humanitarian aid leading to the Islamic Emirate granting ICRC permission of resuming their activities," said Taliban spokesman Zabihullah Mujahid in a statement.
         Taliban fighters were instructed to "pave the way for ICRC activities and be mindful of security to this committee's workers and equipment," it added.
         "We welcome the acknowledgment of our humanitarian principles and renewal of security guarantees to enable us (to) work in #Afghanistan in favour of people affected by the armed conflict," Schaerer Juan-Pedro, head of ICRC in Kabul said on Twitter.
         In April the insurgents banned both the ICRC and World Health Organization (WHO) from carrying out relief activities in areas under their control and revoked security guarantees.
         The Taliban did not mention the WHO in the announcement, which it said came following talks with ICRC in Doha.
         In August last year, the Taliban temporarily withdrew safety guarantees for the ICRC, accusing the international group of failing to meet its mission obligations to monitor detention conditions in Afghan jails and provide medical aid to Taliban prisoners.
         As fears of increased violence soar with presidential elections approaching later this month, Afghan troops and Taliban insurgents have been engaged in heavy exchanges across Afghanistan, with several militant-controlled districts in the far north falling to government forces.
         The Taliban continue to strike Afghan installations at will after the militants issued their own vow to continue fighting after US President Donald Trump abruptly cancelled negotiations that aimed to pave the way for an American withdrawal from Afghanistan following 18 years of war. (AFP)

NSA
09151347
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.