ETV Bharat / international

अफगान शांति वार्ताकार ने पाकिस्तान से संबंध सुधारने पर दिया जोर

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:10 PM IST

अफगानिस्तान के शांति वार्ता दल के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में नए युग की शुरुआत पर बल दिया है. इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को षड्यंत्र के पुराने सिद्धांतों को त्याग कर आगे बढ़ना चाहिए.

afghan-peace-negotiator
अफगान शांति वार्ताकार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की यात्रा पर आए अफगानिस्तान के शांति वार्ता दल के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि वक्त आ गया है कि दोनों पड़ोसी राष्ट्र संदेह और षड्यंत्र के पुराने सिद्धांतों को त्याग कर आगे बढ़ें, जिनके कारण पहले संबंध खराब रहे हैं.

अब्दुल्ला संबंधों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की यात्रा पर हैं. पिछले 12 वर्ष में यह उनकी पहली यात्रा है. अब्दुल्ला ने इस्लामाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में कहा कि दोनों देश परस्पर सम्मान, ईमानदारी भरा सहयोग और साझा समृद्धि पर आधारित नए संबंधों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान : तालिबानी आतंकियों ने किया लैंड माइन धमाका, 15 की मौत

अब्दुल्ला ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि कई वर्षों तक की दिक्कत के बाद हमें पहले की बातों को भूलना होगा और षड्यंत्र सिद्धांतों को त्यागना होगा, जिस कारण हम आगे नहीं बढ़ सके. हम इसे ऐसे ही नहीं चलते रहने दे सकते. हमें नई पहल की जरूरत है और हमारे लोगों की यह मांग भी है. पहले की तुलना में अब अपने क्षेत्र को एक एकल क्षेत्र के तौर पर देखने की अब ज्यादा जरूरत है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की यात्रा पर आए अफगानिस्तान के शांति वार्ता दल के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि वक्त आ गया है कि दोनों पड़ोसी राष्ट्र संदेह और षड्यंत्र के पुराने सिद्धांतों को त्याग कर आगे बढ़ें, जिनके कारण पहले संबंध खराब रहे हैं.

अब्दुल्ला संबंधों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की यात्रा पर हैं. पिछले 12 वर्ष में यह उनकी पहली यात्रा है. अब्दुल्ला ने इस्लामाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में कहा कि दोनों देश परस्पर सम्मान, ईमानदारी भरा सहयोग और साझा समृद्धि पर आधारित नए संबंधों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान : तालिबानी आतंकियों ने किया लैंड माइन धमाका, 15 की मौत

अब्दुल्ला ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि कई वर्षों तक की दिक्कत के बाद हमें पहले की बातों को भूलना होगा और षड्यंत्र सिद्धांतों को त्यागना होगा, जिस कारण हम आगे नहीं बढ़ सके. हम इसे ऐसे ही नहीं चलते रहने दे सकते. हमें नई पहल की जरूरत है और हमारे लोगों की यह मांग भी है. पहले की तुलना में अब अपने क्षेत्र को एक एकल क्षेत्र के तौर पर देखने की अब ज्यादा जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.