जकार्ता : इंडोनेशिया के बाली द्वीप के समुद्र तट के किनारे 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि नुसा दुआ शहर के दक्षिण में 255 किलोमीटर की तीव्रता के साथ भूकंप आया है. यह भूकंप तकरीबन 1:45 पूर्वाह्न (1745 जीएमटी) बजे आया. इससे 10 उपकेंद्र पर उथल पुथल देखने को मिली.
(अपडेट जारी)