टोक्यो : जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज को अलग रखा है. उसके चालक दल व यात्रियों में और 39 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.
इसके साथ ही क्रूज के चालक दल व यात्रियों में अब तक कुल 174 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. इस क्रूज के चालक दल और यात्रियों में लगभग 160 भारतीय नागरिक भी हैं. फिलहाल क्रूज पर सवार सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की सूचना है.
चीन से हांगकांग के रास्ते यह क्रूज पिछले सप्ताह जापान पहुंचा था, जिसे योकोहामा बंदरगाह के निकट रोका गया है. जापान के अधिकारी इस पर सवार 3,711 यात्रियों में से अब तक करीब 300 लोगों की जांच कर चुके हैं.
जापान के स्वास्थ्य मंत्री कत्सुनोबू काटो ने पत्रकारों से कहा, 'नए 53 नमूनों में से 39 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.'
उन्होंने बताया कि एक क्वारेंटाइन अधिकारी भी इससे पीड़ित पाया गया है.
ये भी पढ़ें-जापान में क्रूज पर फंसे भारतीय की अपील- 'स्थिति बिगड़े, उससे पहले हमें बचाएं'
काटो ने कहा, 'अभी, अस्पताल में भर्ती लोगों में से चार की हालत गंभीर है. वे या तो वेंटिलेटर पर हैं या सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं.'
क्रूज पोत को अभी 19 फरवरी तक ऐसे ही अलग रखा जा सकता है.