इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भू-स्खलन से एक यात्री बस खाई में जा गिरी. हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बस रावलपिंडी से स्कार्दू की तरफ जा रही थी, जब यह भू-स्खलन की चपेट में आई. भू-स्खलन इतना खतरनाक था कि बस गहरी खाई में जा गिरी. हादसा राउंडो इलाके में हुआ, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : चीन में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
आपको बता दें कि, इस क्षेत्र में भू-स्खलन आम है. यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ खतरनाक सड़कों के लिए भी प्रसिद्ध है.