ETV Bharat / international

पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म - 13 year old Hindu girl raped in Pak

पाकिस्तान में एक हिंदू किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी को शराब पीने पर मजबूर किया और बाद में दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:48 PM IST

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 13 वर्षीय एक हिंदू किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी को शराब पीने को मजबूर करके दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मीडिया खबरों से यह मामला प्रकाश में आया है.

स्थानीय समाचार की खबर के मुताबिक यह वारदात सात जून को तांडो मोहम्मद खान जिले में उस समय हुई जब पीड़िता कुछ सामान खरीदने जा रही थी. तभी दो लोगों ने उसे अपने पास बुलाकर शराब पीने को मजबूर किया और उससे दुष्कर्म किया.

पढ़ें: कॉलेज में छात्रा के साथ बलात्कार, कर्मचारी ने ही की हैवानियत!

अखबार को पीड़िता के पिता ने बताया कि किशोरी के घर नहीं लौटने पर उसके पिता और भाई उसकी तलाश में गए. बाद में किशोरी अचेत अवस्था में एक चीनी मिल के निकट एक स्थानीय मैदान में मिली.

पीड़ित के पिता ने बताया, ' हमने उसे चीनी मिल के निकट एक मैदान में पाया. उसकी हालत खराब थी. हम उसे एक अस्पताल में ले गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.'

पढ़ें: इमरान का पीएम मोदी को पत्र, PAK बातचीत का इच्छुक

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मकबूल मल्लाह को बताया कि, ' हिंदू लड़की की चिकित्सा जांच में दुष्कर्म का पता चला है और अंतिम रिपोर्ट के लिए सबूत को प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है.

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 13 वर्षीय एक हिंदू किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी को शराब पीने को मजबूर करके दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मीडिया खबरों से यह मामला प्रकाश में आया है.

स्थानीय समाचार की खबर के मुताबिक यह वारदात सात जून को तांडो मोहम्मद खान जिले में उस समय हुई जब पीड़िता कुछ सामान खरीदने जा रही थी. तभी दो लोगों ने उसे अपने पास बुलाकर शराब पीने को मजबूर किया और उससे दुष्कर्म किया.

पढ़ें: कॉलेज में छात्रा के साथ बलात्कार, कर्मचारी ने ही की हैवानियत!

अखबार को पीड़िता के पिता ने बताया कि किशोरी के घर नहीं लौटने पर उसके पिता और भाई उसकी तलाश में गए. बाद में किशोरी अचेत अवस्था में एक चीनी मिल के निकट एक स्थानीय मैदान में मिली.

पीड़ित के पिता ने बताया, ' हमने उसे चीनी मिल के निकट एक मैदान में पाया. उसकी हालत खराब थी. हम उसे एक अस्पताल में ले गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.'

पढ़ें: इमरान का पीएम मोदी को पत्र, PAK बातचीत का इच्छुक

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मकबूल मल्लाह को बताया कि, ' हिंदू लड़की की चिकित्सा जांच में दुष्कर्म का पता चला है और अंतिम रिपोर्ट के लिए सबूत को प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.KARACHI FES59
PAK-HINDU-RAPE
13-year-old Hindu girl raped in Pak
         Karachi, Jun 8 (PTI) A 13-year-old Hindu girl has been allegedly raped by two men after forcing her to drink liquor in Pakistan's Sindh province, media reports said on Saturday.
         The incident happened in Tando Muhammad Khan district on June 7 while the victim was on her way to purchase some groceries and in between the two suspects called her towards them and forced her to drink liquor after which they rape her, the Dawn newspaper reported.
          After the victim did not return home, her father and brother went out looking for her. Later they found her in an unconscious state in a local ground near a sugar mill, the paper said quoting the FIR registered by the victim's father.
         We found her in an open plot near a sugar mill and she was in a bad state. We rushed her to hospital and reported the matter to the police, the victim's father said.
         After initial investigation, the police has arrested two suspects for their involvement in the alleged sexual assault.
         They were remanded into police custody for four days by a local court in Tando Mohammad Khan on Saturday.
         The victim who narrated her ordeal after regaining consciousness underwent a medical test at the civil hospital in Hyderabad where doctors confirmed that "sexual intercourse has taken place".
         A medical examination of the Hindu girl has revealed evidence of rape, which is now being sent to the laboratory for a final report, another newspaper the Express Tribune quoted Dr Maqbol Mallah of the District Health Office as saying.
         Tando Mohammad Khan SSP Zulfiqar Talpur said that the DNA samples of the girl and the two suspects have been taken for further investigation.
          Adviser to Sindh Chief Minister on Information Murtaza Wahab said that the culprits involved in the teenage girl's rape will be brought to justice.
         He said that the provincial government had received the initial police inquiry report on the matter. PTI CORR
RUP
06082134
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.