ETV Bharat / international

महामारी से दुनियाभर में जोर पकड़ रही साइकिलों की बिक्री - साइकिल बाजार में बिक्री

कोरोना महामारी के दौरान साइकिल बाजार में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है. साइकिल उद्योग का विश्लेषण करने वाले जे. टावनली का यह कहना है कि जिस प्रकार महामारी की शुरुआत में लोग टायलेट पेपर और हैंड सेनिटाइजर खरीदने के लिए स्टोरों में उमड़ पड़े थे उसी प्रकार अब साइकिल की खरीदारी हो रही है.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:49 PM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम जाने वाले वहां जाने से बच रहे हैं, यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और परिवार को लोग घर के भीतर उतावले हो रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के पोर्टलैंड में साइकिल बाजार में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है.

साइकिल की मांग कितनी अधिक बढ़ चुकी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में वालमार्ट और टारगेट जैसे बड़े विक्रेताओं के पास साइकिलों का स्टॉक समाप्त हो चुका है. छोटी दुकानों में भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. इन दुकानों में सस्ती 'पारिवारिक बाइक' बिक रही हैं.

अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जे. टावनली का यह कहना है कि वह मानव जनित समाधान के तहत साइकिल उद्योग का विश्लेषण करते हैं.

टावनली ने कहा, 'लोग काफी घबराहट में हैं और वह टायलेट पेपर की तरह अब साइकिल खरीद रहे हैं, जिस प्रकार महामारी की शुरुआत में लोग टायलेट पेपर और हैंड सेनिटाइजर खरीदने के लिए स्टोरों में उमड़ पड़े थे उसी प्रकार अब साइकिल की खरीदारी हो रही है.'

यह नजारा पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. जिन शहरों की सड़कों पर कारों का जमावड़ा रहता था. उन शहरों में अब साइकिलों के लिए अलग लेन बनाई जा रही है. सड़कों पर साइकिल बढ़ने से उनके लिए अलग व्यवस्था की जा रही है जबकि सार्वजनिक परिवहन में कटौती की गई है.

पढ़ें - अनलॉक-1 में फिटनेस फ्रीक हुए लोग, साइकिल मार्केट में मांग बढ़ी

लंदन के स्थानीय निकाय ने शहर के कुछ अंदरूनी इलाकों में कार आने जाने पर रोक लगाने की योजना बनाई है. वहीं फिलिपींस की राजधानी में साइकिल की बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि क्रिसमस त्यौहार के मुकाबले मांग अच्छी है.

इटली में साइकिल बिक्री के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद के प्रोत्साहन पैकेज में साइकिल के 60 प्रतिशत मूलय पर 500- यूरो तक की बोनस छूट दी जा रही है.

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम जाने वाले वहां जाने से बच रहे हैं, यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और परिवार को लोग घर के भीतर उतावले हो रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के पोर्टलैंड में साइकिल बाजार में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है.

साइकिल की मांग कितनी अधिक बढ़ चुकी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में वालमार्ट और टारगेट जैसे बड़े विक्रेताओं के पास साइकिलों का स्टॉक समाप्त हो चुका है. छोटी दुकानों में भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. इन दुकानों में सस्ती 'पारिवारिक बाइक' बिक रही हैं.

अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जे. टावनली का यह कहना है कि वह मानव जनित समाधान के तहत साइकिल उद्योग का विश्लेषण करते हैं.

टावनली ने कहा, 'लोग काफी घबराहट में हैं और वह टायलेट पेपर की तरह अब साइकिल खरीद रहे हैं, जिस प्रकार महामारी की शुरुआत में लोग टायलेट पेपर और हैंड सेनिटाइजर खरीदने के लिए स्टोरों में उमड़ पड़े थे उसी प्रकार अब साइकिल की खरीदारी हो रही है.'

यह नजारा पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. जिन शहरों की सड़कों पर कारों का जमावड़ा रहता था. उन शहरों में अब साइकिलों के लिए अलग लेन बनाई जा रही है. सड़कों पर साइकिल बढ़ने से उनके लिए अलग व्यवस्था की जा रही है जबकि सार्वजनिक परिवहन में कटौती की गई है.

पढ़ें - अनलॉक-1 में फिटनेस फ्रीक हुए लोग, साइकिल मार्केट में मांग बढ़ी

लंदन के स्थानीय निकाय ने शहर के कुछ अंदरूनी इलाकों में कार आने जाने पर रोक लगाने की योजना बनाई है. वहीं फिलिपींस की राजधानी में साइकिल की बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि क्रिसमस त्यौहार के मुकाबले मांग अच्छी है.

इटली में साइकिल बिक्री के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद के प्रोत्साहन पैकेज में साइकिल के 60 प्रतिशत मूलय पर 500- यूरो तक की बोनस छूट दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.