वाशिंगटन : कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य सगंठन(WHO) पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन का कुछ ज्यादा ही पक्ष ले रहा है, जो कतई जायज नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनियाभर में कई लोग डब्ल्यूएचओ के रवैये से नाखुश हैं और महसूस करते हैं कि यह बहुत गलत हुआ. ट्रंप ने यह जवाब डब्ल्यूएचओ की चीन की तरफदारी करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा.
गौरतलब है कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब डब्ल्यूएचओ के निदेशक टीए गेब्रेयेसस दुनियाभर के कई लोगों को निशाने पर चल रहे हैं.
कोरोना वायरस को दुनिया के अन्य देशों में फैलाने के आरोपों पर सफाई देते हुए चीन ने कहा है कि न तो कोरोना वायरस का निर्माण चीन ने किया है और न ही जान बूझकर इसे प्रसारित किया है. इस वायरस के लिए चीनी वायरस या वुहान वायरस जैसे शब्दों का उपयोग गलत है.
चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन के लोगों की आलोचना के बजाय महामारी पर चीन की त्वरित प्रतिक्रिया पर ध्यान देना चाहिए.
आपको बता दें कि अमेरिका में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर हो चुकी है और 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वैश्विक महामारी को अमेरिका में तेजी से पांव पसारते देख राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों के लिए बड़ी घोषणाओं को मंजूरी दी है.
कोरोना वायरस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू की जंग, माइक पेंस को बनाया प्रमुख
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इस महामारी से अब तक 196 देश प्रभावित हैं. वहीं चार लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.