जिनेवा : कोरोना वायरस महामारी के उप सहारा अफ्रीका तक पैर पसारने और वित्तीय बाजारों में गिरावट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस नए विषाणु से अपने वैश्विक जोखिम आकलन को बढ़ाकर 'उच्चतम श्रेणी' में रखा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने कहा कि इसके मामले निरंतर बढ़ने और हाल के दिनों में कई नये देशों के इसकी चपेट में आ जाने के कारण जोखिम को बढ़ाकर बहुत ही उच्च श्रेणी में कर दिया गया है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह चीजें स्पष्ट रूप से चिंता का विषय हैं.
उन्होंने यह भी कहा, अब भी हमारे पास इस विषाणु को काबू में लाने का मौका है, यदि समय से मामलों का पता लगाने, मरीजों को अलग थलग रखने और उनकी देखभाल और संपर्कों के विषय में कार्रवाई की जाती है.
पढ़ें : चीन में निर्यात होने वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं : विदेश मंत्रालय
यह विषाणु पिछले सप्ताह करीब करीब पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका. अंटार्कटिका महज अपवाद है.