ETV Bharat / international

आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक : ह्वाइट हाउस

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकेंगे. पढ़ें विस्तार से...

modernizing immigration system
modernizing immigration system
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:20 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, जो कि लंबे समय से नहीं किया गया है. ह्वाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है.

गौरतलब है कि बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान लागू की गई उस नीति को निरस्त कर दिया है, जिसमें ग्रीन कार्ड आवेदनों पर रोक लगाई गई थी. इस कदम से अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले भारतीयों को भी फायदा पहुंचेगा.

ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवासी कार्ड भी कहा जाता है. यह अमेरिका में अप्रवासियों का दिए जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है, जो इस बात का प्रमाण है कि उक्त व्यक्ति को स्थायी रूप से देश में रहने का अधिकार दिया गया है.

पढ़ें- भारतवंशी किरण आहूजा को बाइडेन ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की प्रमुख नामित किया

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, जो कि लंबे समय से नहीं किया गया है. इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकें और उनके देश में रहने के लिए उचित कागजी प्रक्रिया का पालन किया जाए, यह सुनिश्चित करना भी शामिल है.

बाइडेन के ट्रंप के फैसले को बदलने के एक दिन बाद साकी ने कहा, हम इसके लिए कांग्रेस में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, जो कि लंबे समय से नहीं किया गया है. ह्वाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है.

गौरतलब है कि बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान लागू की गई उस नीति को निरस्त कर दिया है, जिसमें ग्रीन कार्ड आवेदनों पर रोक लगाई गई थी. इस कदम से अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले भारतीयों को भी फायदा पहुंचेगा.

ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवासी कार्ड भी कहा जाता है. यह अमेरिका में अप्रवासियों का दिए जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है, जो इस बात का प्रमाण है कि उक्त व्यक्ति को स्थायी रूप से देश में रहने का अधिकार दिया गया है.

पढ़ें- भारतवंशी किरण आहूजा को बाइडेन ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की प्रमुख नामित किया

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, जो कि लंबे समय से नहीं किया गया है. इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकें और उनके देश में रहने के लिए उचित कागजी प्रक्रिया का पालन किया जाए, यह सुनिश्चित करना भी शामिल है.

बाइडेन के ट्रंप के फैसले को बदलने के एक दिन बाद साकी ने कहा, हम इसके लिए कांग्रेस में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.