न्यूयॉर्क : दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी ने सबसे ज्यादा ज्यादा तबाही अमेरिका में मचा रखी है. अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य कोरोना का केंद्र बना हुआ है. न्यूयार्क में आज नेवी के ब्लू एंजेल्स और वायु सेना के थंडरबर्डस जेट्स ने हवा में प्रदर्शन किया. उनका यह प्रदर्शन न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों, लड़ाई में शहीद हुए कर्मियों के लिए था.
स्क्वाड्रनों के विमानों ने न्यूयॉर्क और नेवार्क शहर में दोपहर को प्रदर्शना किया. प्रदर्शन के बाद विमानों ने ट्रेंटन, न्यू जर्सी और फिलाडेल्फिया के लिए उड़ान भरी.
अमेरिकी नौसेना के ब्लू एन्जिल्स के कमांडिग अधिकारी ने कहा कि 'हम अविश्वसनीय रूप से कोविड-19 से लड़ रहे लोगों का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.'
पढ़ें : स्पैनिश फ्लू के दौरान जन्म लेने वालीं एंजेलिना ने दी कोरोना को मात
फ्लाइओवर ने पायलटों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा किया बता दें कि जिन्हें प्रवीणता बनाए रखने के लिए न्यूनतम घंटे की उड़ान भरनी चाहिए, सैन्य अधिकारियों के अनुसार वायरस के प्रकोप के बाद से स्क्वाड्रन को कई प्रदर्शनों को रद करना पड़ा है.