कारकास: वेनेजुएला में सियासी उठापठक के बीच विरोध का दौर लगातार चल रहा है. मादुरो सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस हिंसा में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ विरोध की शुरुआत सोमवार को उस वक्त हुई, जब राजधानी काराकस के एक कमांड पोस्ट में 27 सैनिक मादुरो के खिलाफ हो गए थे. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को काराकस और बोलीवर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे.
गौरतलब है कि कैथोलिक याजकों के नेतृत्व में वेनेजुएला हिंसा में मारे गए पांच लोगों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडलमार्च निकाला. सुरक्षा बलों के मुताबिक मृतकों में किशोर भी शामिल हैं.
पढ़ें: पुतिन से बातचीत कर खुश हुए ट्रंप, वेनेजुएला वार्ता को बताया सकारात्मक
इस संबंध में मादुरो ने कहा है कि सत्ता से उन्हें हटाने के बाद से अमेरिकी प्रतिबंधों का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. इससे उत्पन्न हुए गतिरोध से देश में परिस्थितियां असामान्य रूप से खराब हुई हैं.
वही लोंगो का कहना है कि मादुरो ने देश के हालात बदलने के लिए कई वादे किए थे. लेकिन अपने पांच साल के शासनकाल में उन्होंने कुछ नही किया.