ETV Bharat / international

नागरिक संगठनों व आलोचकों के खिलाफ तकनीक का इस्तेमाल चिंताजनक : अमेरिका

इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारत में राजनेताओं, पत्रकारों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की कथित जासूसी के मामले पर अमेरिका ने कहा है कि उसे इस संबंध में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है. हालांकि, अमेरिका ने नागरिक संगठनों, पत्रकारों व आलोचकों के खिलाफ तकनीक के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है.

स्पाईवेयर पेगासस
स्पाईवेयर पेगासस
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 11:01 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह नागरिक संगठनों, शासन के आलोचकों और पत्रकारों के खिलाफ जासूसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल के खिलाफ है, हालांकि अमेरिका ने इस बात को स्पष्ट किया कि अमेरिका को भारत में चल रहे पेगासस विवाद के संबंध में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है.

दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामले के कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा, नागरिक संगठन, या शासन के आलोचकों अथवा पत्रकारों या इस तरह के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ न्यायेतर तरीकों से इस प्रकार की तकनीक के उपयोग की पूरी अवधारणा हमेशा चिंता का विषय रही है.

थॉम्पसन ने कहा, 'मुझे भारत के मामले में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है. मैं जानता हूं कि यह एक व्यापक मुद्दा है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमने हमेशा कहा है कि कंपनियों को ऐसे तरीके तलाशने चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल इस तरीके से नहीं हो. हम लगातार उन मुद्दों को उठाते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें- अमेरिकी मंत्री ने उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की चरमराती स्थिति पर चिंता जताई

वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह नागरिक संगठनों, शासन के आलोचकों और पत्रकारों के खिलाफ जासूसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल के खिलाफ है, हालांकि अमेरिका ने इस बात को स्पष्ट किया कि अमेरिका को भारत में चल रहे पेगासस विवाद के संबंध में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है.

दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामले के कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा, नागरिक संगठन, या शासन के आलोचकों अथवा पत्रकारों या इस तरह के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ न्यायेतर तरीकों से इस प्रकार की तकनीक के उपयोग की पूरी अवधारणा हमेशा चिंता का विषय रही है.

थॉम्पसन ने कहा, 'मुझे भारत के मामले में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है. मैं जानता हूं कि यह एक व्यापक मुद्दा है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमने हमेशा कहा है कि कंपनियों को ऐसे तरीके तलाशने चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल इस तरीके से नहीं हो. हम लगातार उन मुद्दों को उठाते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें- अमेरिकी मंत्री ने उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की चरमराती स्थिति पर चिंता जताई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.